Maharashtra News: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री संजय शिरसाट को इनकम टैक्स अधिकारियों ने नोटिस भेजा है। 2019 से 2024 के विधानसभा चुनावों के बीच उनकी प्रॉपर्टी में हुई बढ़ोतरी को लेकर क्लेरिफिकेशन मांगा। शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने शिरसाट का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पास एक पैसों से भरा बैग होने का संदेह है। इसको लेकर पूरा विपक्ष शिरसाट और फडणवीस सरकार पर हमलावर है। इस बीच उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना यूबीटी सांसद आदित्य ठाकरे ने शिरसाट पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

दरअसल, मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने शिरसाट के वायरल वीडियो का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि संजय सिरसाट बनियान और अंडरवियर में बैठे हैं। हम ‘खोखे’ की बात करते हैं, ’50 खोखे, एकदम ठीक’, वीडियो में साफ़ दिख रहा है। ये सारी हरकतें सिर्फ़ बनियान और अंडरवियर में हो रही हैं, उनके पास पैसों से भरे बैग हैं, ये सारा पैसा कहाँ से आया? किसने दिया?

आज की बड़ी खबरें

सीएम फडणवीस पर भी उठा दिए सवाल

आदित्य ठाकरे ने पैसे को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि क्या कोई ऐसे ही नोटों की गड्डियां लेकर घूम सकता है? और परसों आए आयकर नोटिस के बारे में क्या आईटी विभाग कोई कार्रवाई करेगा? मुख्यमंत्री के आदेश पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं? आदित्य ठाकरे ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

‘क्या घुसपैठिये हमारे बीच रहने चाहिए…’, बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर चिराग पासवान का बहुत बड़ा बयान

उद्धव गुट के शिवसेना विधायक और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम पहले से ही कह रहे थे कि यह 50 खोखे वाली सरकार है, जिसमें पहला खोखा दिख गया है।

‘…इस तर्क से सभी BCCI सदस्यों को हिरासत में लिया जाना चाहिए’, आखिर किस मामले में ऐसा बोलीं TMC सांसद

संजय राउत ने शेयर किया था वीडियो

इस मामले में संजय राउत ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें संजय शिरसाट के बैग में नोटों का एक बंडल देखा जा सकता है। इसे लेकर अब तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। शिरसाट बेडरूम में बैठे नजर आ रहे हैं। उनके बगल में एक बैग पड़ा हुआ है और इस बैग में नोटों का एक बंडल दिखाई दे रहा है। इस दौरान वह फोन पर बात भी कर रहे हैं। संजय राउत की ओर से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो के बाद काफी हलचल मच गई।

‘ये हमारे पैसे की बर्बादी है…’; उद्घाटन से पहले ही नागपुर में पुल धंसा, घटिया निर्माण सामग्री को लेकर गुस्से में लोग 

वायरल वीडियो को लेकर संजय शिरसाट ने कहा है कि आपके चैनल के एक मित्र से मैंने वह वीडियो देखा। वीडियो क्या दिखा रहा है? वह मेरा घर है, मेरा बेडरूम है। मैं अपने बेड पर बैठा हूं और मेरे बगल में मेरा सबसे प्यारा कुत्ता है। पास में एक बैग रखा हुआ है, इसका मतलब है कि मैं किसी यात्रा से लौटा हूं, कपड़े निकाले हैं, और बेड पर बैठा हूं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अरे मूर्खों! अगर वह सच में पैसों का बैग होता, तो क्या मेरी अलमारियां मर गई थीं? मैं नोटों को अलमारी में ठूंस देता। इन लोगों को तो हर जगह सिर्फ पैसा ही दिखता है।

बैग में कपड़े होने का किया दावा

संजय शिरसाट ने दावा करते हुए कहा कि बैग में पैसे नहीं थे, वो कपड़े थे। पहले भी एक बार कहा गया था कि एकनाथ शिंदे के सुरक्षारक्षकों के बैग में पैसे थे। ऐसे लोगों को कपड़े रखने के लिए बैग की जरूरत नहीं होती, उन्हें सिर्फ पैसों की बैग चाहिए होती है। वह बैग मेरे सफर से लौटने के बाद रखी गई थी, हमारे पास मातोश्री या मातोश्री-2 जैसा कोई बंगला नहीं है।

बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन, क्या गरीब लोग वोट नहीं डाल पाएंगे?

BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष और TMC नेता कार में बैठ जंगल में लड़ा रहे थे पैक पे पैक, गांव वालों ने पकड़ा और बनाया बंधक