लोकसभा में ‘विकसित भारत-जी राम जी’ विधेयक पारित हो गया है। विपक्ष के भारी हंगामे के बीच यह विधेयक पारित हुआ। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर विपक्षी सांसदों द्वारा कागज फेंके गए। इसके बाद शिवराज चौहान ने बीजेपी ऑफिस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बिल पर कल चर्चा शुरू हुई, हमने पूरी गंभीरता से माननीय सांसदों की बातें सुनीं, क्योंकि चर्चा ही लोकतंत्र की प्राण है।

अब मिलेगा 125 दिन रोजगार- शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने कहा, “मैं ये कहना चाहता हूं कि गरीब कल्याण भाजपा का संकल्प है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक नहीं अनेकों योजनाएं लगातार गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने का काम कर रही हैं। इसलिए 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। विकसित भारत के लिए, रोजगार और विकसित गांव- ये मोदी जी का संकल्प है। इसलिए इस योजना में रोजगार के लिए जहां 100 दिन की गारंटी थी, अब वो बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है।”

वे नाम के लिए मरते हैं, हम काम के लिए- शिवराज

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज सिंह ने कहा कि मनरेगा में पैसों की लूट खत्म करनी थी, इसीलिए हमने इस विधेयक को लाया। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण बीजेपी का संकल्प है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “लोकतंत्र को भीड़ तंत्र में बदलना ठीक नहीं है। कई जिलों ने सुधारों की बात की थी। विपक्ष के लोग नाम के लिए मरते हैं, हम काम के लिए मरते हैं। विपक्ष का जो संसद में बर्ताव था, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं।”

‘G RAM G से मनरेगा खत्म होने जा रहा है’, प्रियंका बोलीं- प्रदेश की सरकारें बोझ सह नहीं पाएंगी

शिवराज ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “विपक्ष द्वारा जैसा अमर्यादित आचरण का प्रदर्शन हुआ, कागज फाड़कर उछाले गए, तो क्या ये बापू जी का अपमान नहीं है। मैं उनके इस कृत्य का घोर निंदा करता हूं। आज लोकसभा में विपक्ष के लोगों ने कांग्रेस और इंडी अलायंस के सांसदों ने जो आचरण किया, उसने लोकतंत्र को कलंकित किया है। संसदीय मर्यादाएं तार-तार हुई हैं। लोकतंत्र को भीड़तंत्र और गुंडातंत्र में बदला है। ये योजना, रोजगार की गारंटी देने वाली है। एक संपूर्ण गांव, एक विकसित गांव, रोजगार युक्त गांव, गरीबी मुक्त गांव बनाने की योजना है और ये मोदी जी का संकल्प है। इसलिए ये नई योजना लाई गई है।”

शिवराज ने कहा कि विपक्ष के लोग टेक्नोलॉजी इस्तेमाल का भी विरोध करते हैं। क्या पैसा भ्रष्टाचार की बलि चढ़ने दिया जाए? उन्होंने कहा कि हमने एक संपूर्ण योजना बनाई, जिसमें विकसित गांव का स्वरूप क्या होगा। शिवराज ने कहा कि गांव में इंफ्रास्ट्रक्चर, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, जल संरक्षण, आंगनबाड़ी भवन, आजीविका के काम, सड़क आदि के लिए एक पूरी सूची है, ताकि गांव विकसित हो सके। पढ़ें ‘VB-G Ram G की क्या है फुल फॉर्म?