मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद शिवराज सिंह चौहान पहली बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। दिल्ली में शाम 7 बजे शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच बैठक होगी। वहीं बैठक से पहले शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है।

शिवराज सिंह ने लोकसभा को लेकर कही बड़ी बात

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं पहले की तरह सक्रियता से काम करूंगा और पार्टी जो भी काम देगी उसे निभाऊंगा। उन्होंने कहा, “विधानसभा मेरे लिए मंदिर है। लोकसभा की सभी 29 सीटें जीतने का लक्ष्य है। माम-भाई का रिश्ता प्रेम का है।”

नई सरकार के गठन के बाद शिवराज सिंह चौहान आज पहली बार विधानसभा पहुंचे थे। शिवराज सिंह चौहान की आज सीट भी बदली हुई नजर आई। उन्हें उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के बगल बिठाया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज विधानसभा में बड़ा सुखद वातावरण रहा। उन्होंने कहा कि यह पीढ़ी परिवर्तन का दौर है। मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं, उमंग सिंगार नेता प्रतिपक्ष हैं और इसे सकारात्मक रूप से लेना चाहिए।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने लगभग 17 साल तक प्रदेश की बागडोर संभाली और इसका मुझे आत्मसंतोष और गर्व भी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “स्वाभाविक तौर पर एक राज्य के नागरिक होने के नाते मेरी इच्छा है कि मोहन यादव के नेतृत्व में मुझसे बेहतर काम हो। भाजपा एक मिशन है। जहां पार्टी रहेगी, वहां काम करेंगे। पर्यावरण, महिला और कृषि मेरा प्रिय विषय है। बाल कल्याण का काम करता रहूंगा।”

मोहन यादव को बीजेपी ने बनाया है नया CM

मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की है। बीजेपी ने इस बड़ी जीत के बाद राज्य के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव का नया मुख्यमंत्री बनाया है। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक चुने गए हैं। शिवराज सिंह चौहान 17 से अधिक सालों तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह केंद्र में जा सकते हैं। हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।