महाराष्ट्र में अचानक हुई बेमौसम बारिश ने खूब तबाही मचाई है। इससे बड़े पैमाने पर किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। मंडी में अपनी फसल लेकर पहुंचे किसान पर भी बारिश आफत बनकर टूटी। इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी नजर पड़ी है और उन्होंने किसान को फोन घुमाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किसान के साथ बातचीत का वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह कहते हुए नजर आते हैं, ‘गौरव मैंने वो वीडियो देखा था मूंगफली का। जो पानी गिरने के कारण खराब हो गई थी। मुझे बहुत ज्यादा तकलीफ हुई। लेकिन आप चिंता मत करो महाराष्ट्र की सरकार भी बहुत संवेदनशील है। मेरी वहां पर भी बात हुई है। देवेंद्र फडणवीस हो या वहां के कृषि मंत्री हर कोई संवेदनशील है।’
आपको नुकसान की भरपाई की जाएगी – शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने उस किसान से आगे बातचीत में कहा, ‘मेरी वहां के कलेक्टर से भी चर्चा हुई। तो जो नुकसान मंडी में हुआ है तो उसकी भरपाई आपको की जाएगी। उससे तुम्हे या तुम्हारे परिवार को कोई भी परेशानी ना हो। जल्दी सोमवार तक प्रयास किया जाएगा। मैं कृषि मंत्री हूं तो मुझे किसानों की थोड़ी चिंता करनी चाहिए ना। मैंने वीडियो देखा तो मुझे लगा कि मुझे तुमसे बात करनी चाहिए। हम सब लोग साथ हैं। भारत और महाराष्ट्र सरकार दोनों साथ है। तुम चिंता मत करो। ठीक है घर में सब को राम-राम करना।’
बारिश के बीच गड्ढे में फंसी शिवराज चौहान की कार
शिवराज सिंह चौहान से बातचीत के बाद गौरव ने क्या कहा?
किसान गौरव पवार ने फोन पर हुई बातचीत के बाद कहा, ‘आपसे मुझे यही उम्मीद थी। आपने जो भरोसा दिलाया, उसके लिए धन्यवाद।’ उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अब उम्मीद है कि उनके नुकसान की भरपाई जल्द होगी और परिवार को राहत मिलेगी। बता दें कि महाराष्ट्र के किसान गौरव पवार का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वह अचानक बारिश के बीच अपनी उस फसल को बेचने की कोशिशों में लगे हुए हैं, जो उनके परिवार की रोजी-रोटी का अकेला सहारा थी। गौरव के पिता इंदल ने बड़ी उम्मीदों से फसल बोई थी लेकिन वह पूरी पानी में बह गई। शिवराज के बेटे को दिग्विजय सिंह ने दी नसीहत