शिवसेना ने ‘भगवा आतंकवाद’ को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भारत में आतंकवाद का सिर्फ एक है रंग है और वो है हरा रंग।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे एक लेख के मुताबिक, यूं तो आतंकवाद का कोई रंग नहीं होता लेकिन भारत में यह रंग हरा है।
सामना में छपे इस लेख में शिवसेना ने कहा है कि, पाकिस्तान की तुलना में इस हरे आतंक को कहीं ज्यादा पालने-पोसने का काम यूपीए सरकार ने किया। देश में हिंदु आतंकवाद का नारा कांग्रेस ने लगाया। कांग्रेसियों की हिंदु आतंकवाद की राजनीति ने पाकिस्तानी षडयंत्र को बल दिया।
यही नहीं इस लेख में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की तारीफ करते हुए शिवसेना ने लिखा है कि उन्होंने यूपीए सरकार के इस प्रोपगंडा पर करारा प्रहार किया। शिवसेना ने लिखा है कि समझौता एक्सप्रेस में हुए विस्फोट और मालेगांव बम कांड का आरोप हिंदुओं के सिर मढ़ा गया है।
सामना ने लिखा है, ये हिंदु राष्ट्र है, इस हिंदु राष्ट्र में हिंदुओं द्वारा आतंकवाद फैलाए जाने का कोई कारण नहीं है। आतंकवाद को धर्म का रंग देने वाले देश के दुश्मन हैं।”