ओडिशा के बालासोर में दर्दनाक रेल हादसे को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। इस बीच, शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी सरकार को निशाने पर लिया है और कहा कि बुलेट ट्रेन तो छोड़ो जो ट्रेनें ट्रैक पर चल रही हैं उन्हें तो ठीक से चलाइए। उन्होंने कहा कि सरकार बड़े वादे करती है लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं है।
झूठे आश्वासन देते हैं, बड़ी-बड़ी बातें करते हैं: संजय राउत
उन्होंने कहा कि झूठे-झूठे आश्वासन देते हैं, बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। बुलेट ट्रेन, ये ट्रेन, वो ट्रेन, जो ट्रेन ट्रैक पर चल रही हैं उन्हें ठीक से चलाइए। उन्होंने कहा कि सिग्नल, रेलवे ट्रैक, ट्रैफिक सिग्नलिंग उसके ऊपर काम करिए। राउत ने वंदे भारत का जिक्र करते हुए कहा कि ये सब तो इनका प्रचार है जमीन पर कुछ नहीं।
इस्तीफे की भी मांग
उन्होंने बालासोर हादसे को लेकर कहा कि ये हादसा इतना दर्दनाक था और उस अस्पताल में डेड बॉडी के ऊपर डालने के लिए कफन भी नहीं था आपने देखा होगा। अब रोने से क्या होगा। संजय राउत ने आगे कहा, “अब सीबीआई की जांच करेंगे। कोई बोलता है यह एक्सीडेंट नहीं है। आपकी सरकार क्या कर रही है? गृह मंत्रालय क्या कर रहा है? रेलवे का टेक्नीकल विभाग क्या कर रहा है? कौन लेगा प्रायश्चित, जिम्मेदारी किसके ऊपर फिक्स करेंगे। क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं है? क्या रेलवे मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है? लाल बहादुर शास्त्री, माधव राव सिंधिया उनके कार्यकाल में जब इस तरह के हादसे हुए थे तो नैतिकता के आधार पर उन्होंने तुरंत इस्तीफा दिया था।”
शुक्रवार को शाम 7 बजे ओडिशा के बालासोर में यह दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें 275 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरकर मालगाड़ी में भिड़ गई थी। इसकी चपेट में एक और ट्रेन भी आ गई। इस हादसे में घायल सैकड़ों लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है और हजारों परिवार इस हादसे से प्रभावित हुए हैं। डेड बॉडी की पहचान के लिए लोगों की भीड़ मॉर्चरी के बाहर खड़ी है। इस हादसे में ज्यादातर पश्चिम बंगाल और बिहार के लोग यात्रा कर रहे थे।