शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ आरएसएस प्रमुख की बातचीत के बाद एक प्रमुख शिवसेना नेता ने आज कहा कि भाजपा के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन संभव है।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने कहा, ‘‘हिन्दुत्व के सिद्धांतों पर शिवसेना के भाजपा के साथ आने की मजबूत उम्मीद है। लेकिन हम यह नहीं जानते कि ऐसा कब होगा। (शिवसेना प्रमुख) उद्धव जी अंतिम फैसला करेंगे।’’

वह यहां शिवाजी पार्क में दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भविष्य में महाराष्ट्र निश्चित तौर पर शिवसेना का मुख्यमंत्री देखेगा। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘कुछ चीजों में समय लगता है।’’

जोशी ने कहा, ‘‘मैं काफी भाग्यशाली था कि मैं बाला साहब के जीवन में उनकी छाया बना। उनके जैसा महान व्यक्ति दोबारा पैदा नहीं होगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण कि पूर्व सरकार दिवंगत शिवसेना प्रमुख के लिए स्मारक बनवाने में विफल रही।’’

इस बीच, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद तावड़े ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि आरएसएस प्रमुख ने उद्धव को फोन किया। उन्होंने कहा कि शिवसेना को सरकार में शामिल होना चाहिए था।

तावड़े ने कहा, ‘‘मैं (उद्धव ठाकरे को) आरएसएस प्रमुख के फोन करने की बात सुनकर हैरान हूं। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जहां तक शिवसेना का संबंध है, हमने हमेशा महसूस किया कि शिवसेना को राज्य सरकार में हमारे साथ होना चाहिए था। मैं नहीं जानता कि उन्होंने विधानसभा में नेता विपक्ष क्यों नियुक्त कर दिया।’’