महाराष्ट्र में बीजेपी से 25 साल पुराना गठबंधन तोड़कर राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी बन चुकी शिवसेना अब बीजेपी सरकार में शामिल होने जा रही है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है, जिसमें शिवसेना कोटे से 12 मंत्री बनाए जाएंगे। इनमें से पांच कैबिनेट और सात राज्यमंत्री होंगे।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के सरकार में शामिल होने की घोषणा की। फडणवीस ने पिछले महीने 10 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण किया था।
कुछ समय पहले फडणवीस ने कहा था कि यह केवल बीजेपी और शिवसेना कार्यकर्ताओं की ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के लोगों की भी इच्छा है कि शिवेसना सरकार में शामिल हो।
उन्होंने कहा था, बीजेपी भी चाहती है कि शिवसेना सरकार में शामिल हो। हम इसका पूरा समर्थन करेंगे। हमने हाल में विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा, लेकिन हम 25 साल से साथ थे। शिवसेना केंद्र में हमारी सरकार का भी हिस्सा है।