Today Shimla Manali Weather News in Hindi: उत्तर भारत में गर्मी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों का रेला पहाड़ों की ओर रुख करता है और उनकी संख्या हिमाचल प्रदेश में काफी बढ़ जाती है। शिमला मनाली जैसे शहर पर्यटकों से गुलजार रहते हैं लेकिन मौसम के चलते कई बार लोगों को परेशानियां बढ़ जाती हैं। अगर आप हिमाचल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार मौसम की पूर्वानुमान जरूर चेक करें लें क्योंकि IMD का अनुमान है कि अगले कुछ दिन तक शिमला मनाली जैसे क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के साथ मौसम बिगड़ सकता है।
IMD के मुताबिक, शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा और सिरमौर के कई भागों में आगामी सप्ताह के दौरान हल्की बारिश हो सकती है, जिसके चलते तापमान और ज्यादा नीचे आ सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान और ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसको लेकर भी IMD ने येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज की बड़ी खबरें | Places To Visit in Shimla Manali
कहां गिरेगा पारा और कहां बढ़ेगी गर्मी?
बारिश और तेज हवाओं के चलते हिमाचल प्रदेश के 6 पहाड़ी शहरों का तापमान सामान्य से नीचे आ सकता है, जबकि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और सोलन जिला के निचले इलाकों में गर्मी बढ़ने की संभावना है। IMD का अनुमान है कि ये वेस्टर्न डिस्टरबेंस अगले 6 दिन एक्टिव रह सकता है।
पंजाब के मुक्तसर साहिब में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 लोगों की मौत, 34 घायल
लोगों को मिल रही राहत
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह से बीच-बीच में बारिश हो रही है। प्रदेशवासियों ने इससे गर्मी से राहत की सांस ली है और मई के 29 दिन में एक बार भी हीट-वेव महसूस नहीं की गई जबकि केंद्रीय मौसम विभाग ने इस बार हीट-वेव के दिन ज्यादा होने की चेतावनी डेढ़ महीने पहले ही जारी की थी।
हिमाचल में कब आएगा मानसून?
मौसम विभाग केंद्र शिमला द्वारा अनुमान लगाया गया है कि 20 जून के आसपास दक्षिण-पश्चिम मानसून हिमाचल प्रदेश में पहुंच सकता है। इस साल मानसून सीजन के दौरान सामान्य बारिश होने की संभावना है। 10 से 15 जून के बीच प्री-मानसून की बौछारें पड़ सकती हैं।
दिल्ली में किन महिलाओं को मिलेंगे महिला समृद्धि योजना के 2500 रुपये?
पत्रकार बनकर पाक अफसरों ने ली जानकारी, अमित शाह के मूवमेंट पर भी थी नजर