शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने सऊदी अरब पर हमला बोला है। मौलाना कल्बे जवाद ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि पिछले 25-30 सालों में न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि अफगानिस्तान, नाइजीरिया, सऊदी अब और इराख में भी लाखों शियाओं को मार दिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि शियाओं के लिए न तो कोई इंटरनेशल सुरक्षा है और न ही संयुक्त राष्ट्र की तरफ से कोई इंटरवेंशन किया जाता है। मौलाना ने यह भी कहा कि दुख देने वाली बात यह है कि सऊदी अरब जो खुद को इस्लामिक देशों का नेता कहता है, वह खुलकर आतंकियों का समर्थन करता है।
दरअसल गुरुवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तुनवा प्रांत के खुर्रम जिले में आतंकियों ने स्कूल में 7 टीचर्स की हत्या कर दी थी। न्यूज एजेंसी AP ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि ये सभी टीचर्स शिया समुदाय का हिस्सा थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि ये आतंकी तालिबान का हिस्सा हैं, हालांकि पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट डॉन ने इन आतंकियों के लिए ‘अज्ञात बंदूकधारी’ शब्द का प्रयोग किया है।
खुर्रम में आज सभी स्कूल बंद
पाकिस्तान के खुर्रम में गुरुवार को ही हुई दर्दनाक घटना के बाद आज सभी स्कूल बंद हैं। खुर्रम टीचर्स एसोसिएशन के सदस्य जाहिद तुरी ने बताया कि सभी प्राइवेट और पब्लिक स्कूल बंद रहेंगे। नौवीं और दसवीं ग्रेड के एग्जाम स्थगित कर दिए गए हैं। शुक्रवार को शिक्षकों की हत्या के विरोध में पाराचिनार में सड़कें बंजर नजर आईं और बाजार बंद रहे। यहां छिटपुट विरोध प्रदर्शन भी हुए।
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन से बातचीत में एक टीचर सोहेल जमान ने कहा कि जब तक हत्याओं की उचित जांच नहीं होगी, तब तक स्कूल बंद रहेंगे और विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई टीचर एक दिन भी ड्यूटी से गैरहाजिर रहता है तो प्रशासन व शिक्षा विभाग उसका पूरा ध्यान रखता है, लेकिन शिक्षक की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किया जाता।