जो कल तक गाया करती थी आम आदमी पार्टी की गुनगान आज खा रहीं बेनकाब करने की कसम। जी हां, ‘आप’ पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को बेकरार शाजिया इल्मी दिल्ली में इस साल चुनाव प्रचार करती नज़र आएंगी।
बीजेपी के तरफ से प्रचार करने की तैयारी में जुटी शाजिया ने कसम खा ली हैं कि वह जल्द ही आम आदमी पार्टी के बारे में बड़ा खुलासा करेंगी।
सूत्रों की मानें तो शाजिया ने कहा है कि: ‘मैं एक चुनावी रैली में आम आदमी पार्टी को बेनकाब करना चाहती हूं। और मैं ऐसा करूंगी।’
शाजिया ने 2013 के विधानसभा चुनाव में ‘आप’ पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इसमें शाजिया को हार का सामना करना पड़ा था।