असम के विस्वनाथ जिले के चाराली में रविवार को एक मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मारपीट का मामला सामने आया। शौकत अली नामक इस बुजुर्ग को बीफ बेचने के शक में भीड़ ने जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं शौकत को भीड़ द्वारा जबरदस्ती सुअर का मांस खिलाने की कोशिश भी की गई। रविवार को घटी इस घटना का वीडियो कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में लोग उससे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं, जिनमें से एक सवाल उसके बांग्लादेशी होने पर किया गया। असम में रहने के लिए NRC (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स) में नाम शामिल होना बेहद जरूरी है। लिहाजा लोगों ने शौकत से उससे एनआरसी को लेकर भी सवाल किया। इस घटना के दो दिन बाद बुधवार को इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए शौकत अली ने अपनी बात रखी। शौकत अली के मुताबिक उनसे पहले उनके पिता और बड़े भाई ने भी यहां भोजनालय चलाया था, अब वह इसे चलाते हैं। लेकिन यहां इस तरह की घटना कभी नहीं घटी।
Lok Sabha Election 2019 Voting LIVE Updates
शौकत अली ने आगे कहा, ‘पिछले 40 सालों से यहां मैं और मेरा परिवार दुकान चला रहे हैं, लेकिन इस तरह की घटना कभी नहीं हुई। यहां मांस की ऐसी छोटी-छोटी चार दुकाने हैं, जो गुरुवार और रविवार को खास मेन्यू के साथ चलती हैं। हमसे पहले हमारे पूर्वज भी यहां दुकान चलाते रहे हैं।’ बता दें कि असम में बीफ पर बैन नहीं है, असम पशु संरक्षण एक्ट 1950 के नियमों के तहत 14 साल से अधिक पशुओं को डॉक्टर द्वारा फिट फॉर स्लॉटर सर्टिफिकेट मिलने के बाद उसे मारा जा सकता है।
बजार में दुकान चल रहे एक अन्य दुकानदार की मानें तो कुछ दिन पहले गुरुवार (4 अप्रैल) को उन्हें कुछ लोगों द्वारा यहां बीफ नहीं बेचने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना शौकत को भी दी। शौकत की दुकान में उस समय करीब 3 किलो गोमांस मौजूद थे, जिसे घर भेजने के लिए शौकत ने फौरन अपने बेटे को घर से दुकान आने को कहा, लेकिन बारिश की वजह से उनका बेटा नहीं आ पाया और करीब 3:30 बजे भीड़ ने आकर शौकत की दुकान पर हमला कर दिय़ा। इसके बाद भीड़ ने शौकत को बांग्लादेशी कहकर पीटना शुरू कर दिया। इस मामले पर असम के एडिशनल डीजीपी मुकेश अग्रवाल ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019

