Tharoor Target Kharge: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पिछले कुछ महीनो में कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। इन्हीं तारीफों को लेकर कांग्रेस में असमंजस की स्थिति है और कई नेताओं ने खुलकर थरूर पर निशाना भी साधा है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक बयान में कह दिया है कि कुछ लोगों के लिए मोदी पहले आते हैं और देश बाद में।
खड़गे ने थरूर पर क्या बोला?
असल में शशि थरूर ने एक अखबार के लिए कुछ दिनों पहले एक लेख लिखा था और उसमें पीएम मोदी की तारीफ की गई। उसी को लेकर खड़गे ने कहा कि मैं अंग्रेजी नहीं पढ़ सकता हूं, लेकिन उनकी भाषा काफी अच्छी है। इसी वजह से हमारी तरफ से उन्हें कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमेटी का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन मैं यहां पर एक बात साफ कर दूं कि हम सभी, पूरा विपक्ष आर्मी के साथ, सरकार के साथ आया था। हम तो हमेशा से ही कह रहे हैं कि देश सबसे पहले रहना चाहिए। लेकिन कुछ लोगों के लिए मोदी ज्यादा प्राथमिकता रखते हैं, उसके बाद देश आता है।
आप अघोषित आपातकाल लाए हो- मल्लिकार्जुन खड़गे
अब खड़गे के इसी बयान को लेकर शशि थरूर का एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है जहां पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनकी तरफ से बिना नाम लिए भी काफी कुछ कह दिया गया है।
थरूर का पलटवार
थरूर ने अपनी पोस्ट में कहा कि उड़ने के लिए किसी तरह की इजाजत नहीं चाहिए होती है, पंख आपके होते हैं और आसमान किसी का भी नहीं। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही शशि थरूर ने एक अहम भूमिका निभाई है। कई देशों में जो प्रतिनिधिमंडल गए थे, वहां भी थरूर की सक्रियता देखने लायक रही। उन्होंने न सिर्फ सरकार का पक्ष मजबूती के साथ रखा बल्कि कई मौकों को पर पाकिस्तान को भी एक्सपोज किया, उनकी तरफ से पीएम मोदी के नेतृत्व की भी तारीफ की गई।
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में क्या-क्या हुआ?