Pervez Musharraf Death: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) के निधन पर कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने दुख जताया है। उन्होंने परवेज को शांति का दूत बताते हुए कहा कि वे अपनी सोच में स्मार्ट, आकर्षक और स्पष्ट थे। उन्होंने परवेज के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है।

शशि थरूर ने किया ट्वीट

शशि थरूर ने अपने ट्वीट में कहा, “पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का एक दुर्लभ बीमारी से निधन हो गया है। वो एक बार भारत के एक कट्टर दुश्मन रहे, लेकिन वह 2002-2007 में शांति के लिए एक वास्तिवक ताकत बनकर उभरे। उन दिनों मैं उनसे संयुक्त राष्ट्र में हर साल मिलता था। मैंने उन्हें उनकी रणनीतिक सोच में स्मार्ट, आकर्षक और स्पष्ट पाया। RIP”

थरूर के ट्वीट पर भड़की बीजेपी

इस ट्वीट के बाद शशि थरूर निशाने पर आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उन्हें पाकिस्तान हितैशी बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि परवेज मुशर्रफ कारगिल युद्ध के आर्किटेक्ट, तानाशाह और जघन्य अपराधों के आरोपी थे। उन्होंने आगे कहा, “जिन्होंने तालिबान और ओसामा को भाई और नायक माना- जिन्होंने अपने ही मृत सैनिकों के शवों को वापस लेने से इनकार कर दिया, कांग्रेस द्वारा उनका स्वागत किया जा रहा है! आश्चर्य हो रहा है? फिर दिखी कांग्रेस की पाक परस्ती!”

उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, “एक जमाने में मुशर्रफ ने राहुल गांधी की सज्जन व्यक्ति के तौर पर तारीफ की थी, शायद यही मुशर्रफ के लिए कांग्रेस को पसंद आ गया?? 370 से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक बालाकोट पर संदेह करने वाली कांग्रेस ने पाक की जुबानी बोली और मुशर्रफ की जयकार की, लेकिन हमारे अपने प्रमुख को सड़क का गुंडा कहा, ये कांग्रेस है!!”

बता दें कि परवेज मुशर्रफ का रविवार को दुबई में निधन हो गया। वे एमाइलॉयडोसिस बीमारी से ग्रसित थे। इस बीमारी में एमाइलॉइड नाम का प्रोटीन शरीर के अंगों में बनने लगता है, जिसके कारण बॉडी पार्ट्स काम करना बंद कर देते हैं। यह बीमारी सबसे ज्यादा हार्ट, किडनी, लीवर, स्प्लीन और नर्वस सिस्टम पर असर डालता है।