Shashi Tharoor News: कांग्रेस पार्टी से आंतरिक तौर पर तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर के मतभेद काफी पहले से थे लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये ज्यादा ही उजागर हो गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एक्शन को लेकर शशि थरूर ने पीएम मोदी और उनकी सरकार का समर्थन किया था। शशि थरूर ने कहा कि नेताओं को किसी भी पार्टी की तुलना में राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को पहले नंबर पर रखना चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू की बात का हवाला दिया और कहा कि अगर भारत ही मर जाएगा, तो फिर जिंदा कौन बचेगा।
शशि थरूर ने कोच्चि में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कहा कि किसी भी राजनीतिक दल का मुख्य उद्देश्य भारत को बेहतर बनाना है। शशि थरूर ने कहा कि राजनीतिक दल देश को बेहतर बनाने का माध्यम है। इसलिए आप चाहे किसी भी पार्टी में हो, आपका मुख्य उद्देश्य सर्वश्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है। हालांकि राजनीतिक दल इस मामले में असहमत हो सकते हैं, कि किसका विचार सही है, या गलत… लेकिन मकसद सभी का भारत हित होना चाहिए।
शशि थरूर ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शशि थरूर ने एक वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि आज कोच्चि में एक छात्र ने मुझसे जरूरी सवाल पूछा। शशि थरूर ने कहा कि हालांकि वे सार्वजनिक चर्चाओं से दूर रहते है लेकिन यहां उन्हें जवाब देना सही लगा।
‘देश को सच पता होना चाहिए’, ट्रंप ने 5 जेट गिरने का किया दावा तो राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
शशि थरूर ने छात्र के सवाल का जवाब दिया और कहा, “जब मेरे जैसे लोग कहते हैं कि वह अपनी पार्टियों का सम्मान करते हैं, तो हमारे कुछ कायदे और विश्वास होते हैं जो हमें हमारी पार्टियों से जोड़कर रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हमें सत्ता पक्ष और विपक्ष से ऊपर उठकर केवल साथ मिलकर बेहतरीन काम करना चाहिए।
पार्टी के प्रति वफादारी पर क्या कहा?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि कभी-कभी हमारे कुछ कामों से या बयानों से पार्टी को यह लगता है कि यह उनके प्रति हमारी वफादारी को कम करता है, लेकिन उनके हिसाब से भारत पार्टी से ज्यादा अहम है और राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर का खुलकर समर्थन करने के बाद से शशि थरूर और कांग्रेस पार्टी में आंतरिक तौर पर मतभेद हैं, जिसे शशि थरूर भी स्वीकार कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वे इस मुद्दे पर पार्टी के नेताओं से बातचीत करेंगे।
राज ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, MNS चीफ पर हिंसा भड़काने का आरोप