Shashi Tharoor News: केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा से सांसद शशि थरूर ने पार्टी के अंदर मतभेद की बात कुबूल की है। उन्होंने कहा कि वे इसको लेकर पार्टी के अंदर चर्चा करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के साथ बातचीत पर कहा है कि वो चर्चा केवल सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से जुड़े मामलों पर थी। उन्होंने कहा कि देश की सेवा के लिए वे हमेशा तैयार हैं।

दरअसल, तिरुवनंतपुरम में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान शशि थरूर ने कहा, “मैं पिछले 16 सालों से कांग्रेस में काम कर रहा हूं। पार्टी के साथ मेरे कुछ मतभेद हैं, और मैं पार्टी के अंदर इस पर चर्चा करूंगा…आज मैं इस पर बात नहीं करना चाहता। मुझे मिलकर बात करनी है, समय आने दीजिए, फिर मैं इस पर चर्चा करूंगा”

आज की ताजा खबरें

पीएम मोदी के साथ चर्चा पर क्या बोले शशि थरूर?

वहीं पीएम मोदी के साथ चर्चा को लेकर शशि थरूर ने कहा, “प्रधानमंत्री के साथ चर्चा सिर्फ सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से जुड़े मामलों पर थी। जब देश के लिए कोई मुद्दा उठता है, तो देश के साथ खड़े होना हमारी जिम्मेदारी है। जब देश को मेरी सेवा की जरूरत होगी, तो मैं हमेशा तैयार हूं।”

बैठकों से गैरहाजिर रहे अफसर, रेखा सरकार ने दी एक्शन की चेतावनी

भारत सरकार के डेलिगेशन में गए थे शशि थरूर

बता दें कि भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दुनिया के देशों को देने के लिए 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा था, जिसमें से एक को कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर लीड कर रहे थे। उस दौरान थरूर ने अमेरिका से कोलंबिया जैसे देशों का प्रतिनिधिमंडल के साथ दौरा किया था। उनकी दलीलों के चलते कोलंबिया ने पाकिस्तान के समर्थन में दिया गया बयान वापस ले लिया थी, जिसे थरूर की कूटनीतिक जीत के तौर पेश किया गया था।

India – Pakistan Ceasefire को कैसे देखते हैं खान सर? इंटरव्यू में बोले- करुणा से भरे हैं बजरंगबली लेकिन गदा साथ रखते हैं

थरूर को लेकर क्या गर्म है सियासत?

शशि थरूर समेत सभी प्रतिनिधिमंडल के नेता जब विदेश दौरों के बाद वापस आए थे, तो पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की थी और उनसे उनके एक्सपीरियंस भी जाने थे। शशि थरूर को लेकर सियासत इसलिए भी गर्म है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने डेलिगेशन के लिए जिन नेताओं के नाम भेजे थे, उसमें शशि थरूर का नाम नहीं था, इसके बावजूद भारत सरकार ने शशि थरूर को न केवल डेलिगेशन में शामिल किया, बल्कि उन्हें एक डेलिगेशन का मुख्य लीडर भी बनाया था।

हैदराबाद से तिरुपति जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग; दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो प्लेन में आई खराबी

राहुल गांधी के बर्थडे पर दिल्ली कांग्रेस लगाएगी रोजगार मेला, बेरोजगारी के बहाने मोदी सरकार पर निशाना