Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की वोटिंग के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की तारीख बीत चुकी है और आखिरी दिन इंडिया महागठबंधन में सीट शेयरिंग और टिकट बंटवारे को लेकर गहमा-गहमी देखने को मिली। आरजेडी में टिकट बंटवारे को लेकर लगातार कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आ रही है। आरजेडी में टिकट बंटवारे को लेकर ही पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के बेटे शांतनु यादव की नाराजगी भी सामने आई। उन्होंने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।
लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी में अपनी पार्टी का विलय करने वाले दिवंगत नेता शरद यादव के बेटे शांतनु ने तेजस्वी यादव और आरजेडी पर वादाखिलाफी के गंभीर आरोप लगाए। शांतनु ने एक्स के जरिए कहा कि उनके पिता ने जननायक जनता दल का राजद में विलय किया था लेकिन अब वादे के बावजूद टिकट किसी और को दे दिया गया।
यह भी पढ़ें: कितनी है भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की नेटवर्थ?
वादाखिलाफी का लगाया आरोप
लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर हमलावर होते हुए शांतनु यादव ने कहा कि हम राजनीति में झाल बजाने नहीं आए हैं, पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। आरजेडी की टॉप लीडरशिप पर हमलावर होते हुए शांतनु यादव ने कहा कि उनके पिता ने राजद में अपना विलय इसलिए किया था क्योंकि उनसे वादा किया था, कि उन्हें मधेपुरा से लोकसभा का टिकट दिया जाएगा लेकिन वादे के बावजूद टिकट नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें: नामांकन की डेट निकली, सीट शेयरिंग का ऐलान तक नहीं… बिहार में बिखर रहा महागठबंधन?
पहले टिकट मिलने का था अनुमान
बता दें कि पहले अनुमान था कि शरद यादव के परिवार की परंपरागत सीट मधेपुरा से शांतनु यादव को मौका दिया जाएगा। इसके अलावा अनुमान यह भी था कि इस क्षेत्र में टिकट बंटवारे में शांतनु यादव के परिजनों की अहम भूमिका होगी। शांतनु यादव को भी RJD से टिकट मिलने का अनुमान था।
समाजवाद की हार होने की कही बात
हालांकि अंतिम समय में आरजेडी की लीडरशिप ने उन्हें या उनके परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं दिया। इसके चलते शांतनु यादव की तरफ से अब नाराजगी सामने आ रही है। टिकट कटने के बाद शांतनु ने वीडियो जारी कर लालू परिवार पर सीधा निशाना साधा और आरजेडी के कदम को “समाजवाद की हार” बताया है।
यह भी पढ़ें: बिहार: चुनावी मैदान में इतने सारे भोजपुरी स्टार्स, आखिर मैथिली ठाकुर क्यों हैं सबसे अलग?