अजित पवार के साथ 8 अन्य विधायकों के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद शरद पवार लगातार हमलावर हैं। सोमवार को उन्होंने कहा, “पार्टी में कभी संख्या कम हो जाती है, कभी चुने हुए साथी छोड़ जाते हैं, मुझे ऐसी चीजों के बारे में पुराना अनुभव है। कितने गए, कौन गए इसकी परवाह मैं नहीं करता हूं। आज की शुरुआत आगे अच्छा रिजल्ट लाएगी।”

उनके साथ कितने विधायक हैं, इस सवाल के जवाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में NCP चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि हमने यहां ताकत दिखाने के लिए किसी विधायक को नहीं बुलाया। 8-10 दिन के बाद लोग जब सोचेंगे, तब मुझे भी वास्तविक स्थिति का अंदाजा होगा।

उन्होंने कहा, “उनके कैंप में से कई ने मुझे कॉल किया और कहा कि उनकी विचारधारा NCP की विचारधारा से अलग नहीं है और वो अगले कुछ दिनों में अंतिम फैसला लेंगे।” बगावत करने वालों पर एक्शन के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि एनसीपी के स्टेट प्रेजिडेंट जयंत पाटिल के पास उन लोगों के खिलाफ एक्शन लेने का अधिकार है, जिन्होंने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है।

उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा में एनसीपी का नेतृत्व जयंत पाटिल कर रहे हैं। उन्हें कोई भी निर्णय लेने का पूरा अधिकार है। नौ विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए दायर की गई याचिका की जानकारी मुझे मीडिया से मिली है। विधानसभा में विपक्ष का नेता पद को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा, “मेरी जानकारी के अनुसार अभी विधानसभा में कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा विधायक हैं और अगर कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का दावा करती है तो उनकी मांग उचित है।”

NCP की गोवा यूनिट ने किया शरद पवार का समर्थन

NCP में बगावत के बाद पार्टी की गोवा यूनिट ने सोमवार को शरद पवार का समर्थिन किया। गोवा NCP के अध्यक्ष जोस फिलिप डिसूजा ने PTI से कहा कि पूरी गोवा यूनिट शरद पवार के साथ मजबूती से खड़ी है और यह NCP से अलग नहीं होगी। जोस फिलिप डिसूजा ने कहा कि कुछ नेताओं के ऐसे कदमों के बाद पार्टी को फिर से खड़ा करने को लेकर शरद पवार की क्षमताओं पर भरोसा है। उन्होंने कहा, “हमने उन्हें करीब 15 साल पहले ऐसा करते देखा था जब ऐसी ही एक घटना हुई थी।”