Sharad Pawar PM Modi Meeting: संविधान पर चर्चा के दौरान बीते दिन जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भीमराव आंबेडकर को लेकर जो बयान दिया था, उसको लेकर संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने खूब विरोध किया, विरोध की आग संसद के बाहर भी देखने को मिली। बवाल के बीच ही पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की है। एनसीपी एसपी चीफ महाराष्ट्र चुनाव नतीजों में विपक्षी गठबंधन की हार के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले।

पूर्व कृषि मंत्री और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने अनार के किसानों को लेकर प्रधानमंत्री से बात की है। सूत्रों ने बताया कि पवार के साथ सतारा के दो किसानों ने अनार का तोहफा पीएम को भेंट की। शरद पवार से जब पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र की राजनीति पर बात हुई? तो उन्होंने कहा कि नहीं कोई बात नहीं हुई है।

आज की बड़ी खबरें

चुनावी नतीजों के बाद बढ़ी हैं तल्खियां

शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है, जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए की अप्रत्याशित जीत और इंडिया गठबंधन की करारी हार हुई है। इसके बाद से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तल्खियां काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। बता दें महाराष्ट्र चुनाव में शरद पवार गुट के खेमे का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।

शरद और अजित पवार में सुधरेंगे रिश्ते?

वन नेशन वन इलेक्शन का शरद पवार की पार्टी ने किया है विरोध

बता दें कि शरद पवार विपक्षी खेमे के फिलहाल सबसे बड़े नेताओं में शामिल हैं। ऐसे में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। गौरतलब है कि एनसीपी (एसपी) ने वन नेशन, वन इलेक्शन बिल का विरोध किया था।

पार्टी की तरफ से मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा सुप्रिया सुले ने कहा है कि बता दें कि लोकसभा ने वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को चर्चा के लिए जेपीसी में भेज दिया है।