Sharad Pawar Birthday: देश के कद्दावर नेताओं में शुमार एनसीपी (NCP) मुखिया शरद पवार का गुरुवार (12 दिसंबर) को जन्मदिन है। इस मौके पर उनको बधाई संदेश देने वालों का तांता लगा हुआ है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शरद पवार को उनके 79वें जन्मदिन पर बधाई दी। ठाकरे ने पवार को महाराष्ट्र विकास आघाडी (एमवीए) का ‘‘मार्गदर्शक’’ बताया। वहीं पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना भी की। पीएम ने ट्वीट में लिखा, ‘‘श्री शरद पवार जी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

Hindi News Today, 12 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनियां की तमाम बड़ी खबरें पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-

सुप्रिया सुले ने कही ये बात: एनसीपी की लोकसभा सदस्य और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने ट्विटर पर अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘‘प्रिय बाबा, आप हमारे लिए अनंत ऊर्जा का एक स्रोत हैं। आपने हमें विचार की एक उज्ज्वल विरासत दी है और उसका नेतृत्व करने की ताकत भी दी है … पिता, आपको जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं। दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं।’’ बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाइयों का तांता लगा है। शिवसेना और कांग्रेस नेताओं ने भी पवार को जन्मदिन की शुभकामएं दी।

सीएम उद्धव ने दी बधाई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्विटर पर एक संदेश पोस्ट कर शरद पवार को शुभकामनाएं दीं और उनकी लंबी उम्र तथा स्वस्थ जीवन की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे को भी श्रद्धांजलि दी जिनकी जयंती गुरुवार को मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ने मुंडे को ‘‘जनता का नेता और मराठवाड़ा का बेटा’’ बताया।

एनसीपी नेता का बयान: एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने भी पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र की विकास आघाडी सरकार के शिल्पकार, एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री शरदचन्द्र पवार साहेब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।’’

जानें पवार  बारे में: मराठा दिग्गज नेता शरद पवार का जन्म 12 दिसम्बर को पुणे जिले के बारामती में हुआ था। महाराष्ट्र में हाल ही में गठित हुई शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन की सरकार को श्रेय पूरी तरह उन्हें ही जाता है। पवार केंद्र से राज्य के सीएम और क्रिकेट के बड़े पदों पर रह चुके हैं।