महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर के पवित्रस्थल में प्रवेश किये जाने से रोके जाने के एक दिन बाद भूमाता रणरागिनी बिग्रेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने रविवार (3 अप्रैल) को कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और राज्य सरकार के खिलाफ ‘अदालत की अवमानना’ का मामला दायर करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, ‘‘जनवरी में मुख्यमंत्री ने खुद हमारे मुद्दे का समर्थन किया था और कल हमारी रक्षा करने में नाकाम रहे। हमने अब पहले ही (महिला कार्यकर्ताओं की रक्षा करने में नाकाम रहने के लिए) पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन एवं मंदिर के ट्रस्टी के खिलाफ सुपा पुलिस थाने में शिकायत दी है और मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दायर करने की मांग की है।’’
तृप्ति ने आरोप लगाया कि शनिवार (2 अप्रैल) जो कुछ भी हुआ वह महिला कार्यकर्ताओं की हत्या की पहले से रची गयी साजिश थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब गांववालों ने हमपर हमला किया और हमें पीटने लगे तब पुलिस वहां मूक दर्शक बनी रही और उनका विरोध नहीं किया।’’तृप्ति ने दावा किया कि हमले में उन्हें और दूसरी कार्यकर्ताओं को चोटें लगीं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सोमवार (4 अप्रैल) तक इंतजार करेंगे क्योंकि हमें लगता है कि अदालत शनिवार (2 अप्रैल) की घटना को लेकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ ‘स्वत: संज्ञान’ कार्रवाई करेगी और ऐसा नहीं हुआ तो हम उच्च न्यायालय के आदेश का कार्यान्वयन ना करने के लिए मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला दायर करने की सोच रहे हैं ।’’
