पाकिस्तान का वीजा ना मिलने पर चल रहे विवाद पर शबाना आजमी ने अनुपम खेर का समर्थन किया है। 65 वर्षीय शबाना आजमी ने कहा कि पाकिस्तान का वीजा ना मिलने पर वो अनुपम खेर का समर्थन करती हैं। उनके पति जावेद अख्तर भी इसी तरह की समस्या का सामना कर चुके हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि,” कुछ साल पहले पाकिस्तान जाने वाले प्रतिनिधिमंडल अध्यक्षता जावेद अख्तर कर रहे थे। लेकिन पाकिस्तान ने उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया था। जिस कारण आयोजकों ने कार्यक्रम ही रद्द कर दिया था।
Read Also: मनीष तिवारी बोले- ‘सहिष्णु’ भारत के पोस्टरबॉय के वीजा के लिए नवाज से बात करें मोदी?
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब अनुपम खेर ने कहा था कि शुक्रवार से शुरू हो रहे कराची साहित्य सम्मेलन में भाग लेने जा रहे 19 भारतीयों के प्रतिनिधिमंडल में से सिर्फ उन्हें ही पाकिस्तान ने वीजा देने से इनकार कर दिया। जिन लोगों को वीजा दिया है उनमें नंदिता दास और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद समेत कई अन्य लोग शामिल हैं।
Some yrs ago @Javedakhtarjadu chair of delegation 2 Pakistan was denied a visa.organiser cancelled d entire trip.I stand with @RoflGandhi_
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) February 2, 2016
इस मसले पर दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा कि अनुपम खेर ने कभी वीजा लेने के लिए एप्लीकेशन दायर ही नहीं की, तो अस्वीकार करने का प्रश्न ही नहीं उठता।
Read Also: वीजा के लिए पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने बुलाया, अनुपम खेर ने ऑफर ठुकराया