kashmir, Shahid Afridi: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की है कि उनके देश में हर हफ्ते 30 मिनट का कार्यक्रम कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए होगा। इस कार्यक्रम का समर्थन करते हुए पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने बुधवार को कहा कि वह शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मजार-ए-क़ायद में होंगे। इतना ही नहीं अफरीदी ने ऐलान किया कि वो प्रधानमंत्री इमरान खान के आह्वान पर शुरु हो रहे कश्मीर आवर में अपनी सहभागिता के लिए एलओसी का दौरा भी करेंगे।

अफरीदी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा “पीएम इमरान द्वारा कश्मीरियों के समर्थन के लिए शुरू किए गए कश्मीर आवर कार्यक्रम को अपना समर्थन दें। मैं शुक्रवार दोपहर 12 बजे इसके लिए मजार-ए-काएद में उपस्थित रहूंगा। कश्मीरी भाईयों के समर्थन के लिए मेरे साथ जुड़ें। 6 सितंबर को मैं शहीदों के घर का दौरा करूंगा और जल्द ही मैं एलओसी भी जाउंगा।” अफरीदी के ये ट्वीट करते हुए वे ट्रोल होना शुरू हो गए।

उसके इस ट्वीट पर शलिनी नाम की एक भारतीय यूजर ने लिखा “लाला लिविंग इन लाला लैंड।” कुछ यूजर्स ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां भी लिखी। एक यूजर ने लिखा “भारतीय आर्मी से बच के रहना ,वरना LOC पे ही ठोक दिए जाओगे।” एक ने लिखा “अरे ऐसे भीड़ नहीं आएगी। बोलो जो-जो आयेगा उसको दो-दो टमाटर मिलेंगे, फिर देखो आधा पाकिस्तान आ जाएगा।”

गौरतलब है कि शाहिद आफरीदी ने इससे पहले भी कश्मीर को लेकर काफी बयान दिये हैं। इस बार अफरीदी के अलावा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद, बॉक्सर आमिर खान ने भी इमरान का समर्थन किया है और लाइन ऑफ कंट्रोल पर जाने की बात कही है।