एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर अब एक्‍ट्रेस और सोशल एक्‍ट‍िविस्‍ट शबाना आजमी ने निशाना साधा है। शबाना ने पति जावेद अख्‍तर की मौजूदगी में ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि क्‍या वह भारत ‘अम्‍मी’ की जय बोलेंगे? ‘इंडिया टुडे कॉन्‍क्‍लेव’ में शबाना ने कहा, ”मैं ओवैसी साहब से पूछना चाहूंगी कि क्‍या वे भारत अम्‍मी की जय बोलना पसंद करेंगे? अगर उन्‍हें माता से समस्‍या है तो क्‍या वे भारत माता की जय के बजाए भारत अम्‍मी की जय बोलना चाहेंगे?” कॉन्‍क्‍लेव का संचालन कर रहे वरिष्‍ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने कहा कि वे यह सवाल ओवैसी से जरूर पूछेंगे।

READ ALSO: MP विधानसभा में ओवैसी के खिलाफ कांग्रेस का निंदा प्रस्‍ताव पास, लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे

बता दें कि ओवैसी ने लातूर (महाराष्‍ट्र) की एक सभा में कहा था कि वे ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेंगे। ओवैसी ने कहा था, ” मैं यह नारा नहीं बोलूंगा, क्या कर लोगे भागवत साहब। अगर मेरी गर्दन पर चाकू रख दोगे तो भी मैं यह नारा नहीं बोलूंगा।” तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ओवैसी ने कहा, “हमारे संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना जरूरी है। इसकी आज़ादी मुझे मेरा संविधान देता है।” ओवैसी के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया था और पूरे सप्‍ताह इस पर बयानबाजी होती रही।

ओवैसी के बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही इस मामले पर उनके खिलाफ हो गई हैं। कुछ जगह ओवैसी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है।

READ ALSO: दिग्विजय सिं‍ह बोले- भारत माता की जय कहने में क्‍या परेशानी है, BJP की मदद कर रहे हैं ओवैसी

 

भारत माता की जय नहीं कहने पर निलंबित किए गए विधायक वारिस पठान के बारे में जानिए

10434007_487449168111072_109325800831888886_n