दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान के सात नागरिकों के पास से 177 हेरोइन के कैप्सूल बरामद हुई। इनकी कीमत 10 करोड़ रुपए बताई गई हैं। ये लोग कैप्सूल को पेट में छिपाकर रखे थे। संदेह होने पर पुलिस ने स्कैनिंग कराई तो उसमें कैप्सूल साफ दिखाई दी। पुलिस के मुताबिक ये अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के सदस्य हैं। इस काम को करने के बदले इन्हें कई लाख रुपए मिलते है। पुलिस ने बताया कि ये ड्रग तस्कर अक्सर दिल्ली आते हैं और ड्रग्स की तस्करी करते हैं।

सबके पेट में 20 से 40 कैपसूल थी : पुलिस ने बताया कि इन सबके पेट में 20 से 40 कैपसूल थी। सातों के पेट से कुल 177 कैपसूल बरामद की गई हैं। इनके पेट से ड्रग्स को बाहर निकालने के लिए इन्हें 10 दर्जन केले खिलाए गए। इनको रिसीव करने आए दो अन्य लोग भी पकड़े गए हैं। वे दोनों भारत के ही हैं। ये लोग यहां पर इनकी मदद करते हैं।

Hindi News Live Updates 14 January 2020: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पेट में डालने के लिए खास तरह का तेल पिलाया गया था : पकड़े गए लोगों के नाम रहमतुल्लाह, फैज, हबीबुल्लाह, वदूद, अब्दुल हमीद, फजल अहमद और नूरजई कबीर है। पूछताछ में ड्रग तस्करों ने बताया कि कैप्सूल को पेट में डालने के लिए इन लोगों को शहद और एक खास तरह का तेल पिलाया गया। इसके बाद ये लोग ये लोग अफगानिस्तान से दिल्ली तक बिना कुछ खाए-पिए आए। इन लोगों ने योजना बनाई थी कि सभी 177 कैप्सूल्स होटल में निकाली जाए।

स्कैनिंग और एक्स-रे से मिली जानकारी : जांच के बाद डॉक्टरों ने रहमतुल्लाह के पेट से 28 कैपसूल, फैज से 38, हबीबुल्लाह और वदूद दोनों से 15-15, अब्दुल हमीद से 18, फजल अहमद से 37 और नूरजई कबीर से 26 कैपसूल बरामद की। सभी लोगों को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पकड़ा है। शक होने पर इन्हें तलाशी के लिए रोका गया था। सामान से कुछ नहीं मिलने पर इनको स्कैनिंग और एक्स-रे के लिए भेजा गया। वहां पर हैरान करने वाली रिपोर्ट मिली।