एस्सार पर कई राजनेताओं और VVIP का फोन टेप करने का आरोप लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील सुरेन उप्पल ने अब नए खुलासे किए हैं। उप्पल ने एस्सार ग्रुप की कुछ लॉगशीट दिखाते हुए कहा है कि वे सब एस्सार के पूर्व कर्मचारी अलबासित खान द्वारा ही उनके नोएडा वाले ऑफिस पर छोड़े गए थे। इससे पहले अलबासित खाने और एस्सार ग्रुप दोनों ने उप्पल के आरोपों को गलत बताया था। अलबासित खान ने उप्पल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कंपनी से पैसे ऐंठने के लिए झूठे आरोप लगाए हैं।
Read Also: Essar पर अंबानी, सुरेश प्रभु और वाजपेयी का फोन टेप करने का आरोप, PM मोदी को मिली शिकायत
इस आरोप को गलत बताते हुए अब उप्पल ने यह सबूत दिखाए हैं। उनके पास खान द्वारा दिखाए गए 6 लॉगबुक्स और डायरी हैं जिनमें कुछ टेलिफोन नंबर, कॉल की टाइमिंग और बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट हैं। उप्पल ने कहा, ‘खान इन चीजों को मुंबई से लेकर आया था। हम लोगों ने टेप की गई बातचीत को साथ बैठकर सुना भी था। इसके बाद जब वह चला गया तब मुझे पता लगा कि सारे लॉगबुक्स मेरे ऑफिस में ही छूट गए हैं। ‘
Read Also: Essar फोन टेपिंग मामला- पूर्व कर्मचारी ने वकील को बताया झूठा, कहा- पैसे ऐंठने के लिए किया सबकुछ

एस्सार की वह नोटबुक जिसमें एंट्री दिखाई गई हैं।
क्या है इन लॉगबुक्स में-
अलबासित खान ने इन लॉगबुक्स में लिखा हुआ है कि कंपनी सुरक्षा और देखरेख के लिए क्या कदम उठाती है।
इसमें उन लोगों के नाम लिखे गए हैं जिनकी कॉल टेप होनी है या फिर हो रही है।
बुक में सुरेश प्रभु, प्रफुल्ल पेटल, राजीव महार्षि जैसे लोगों के नाम भी लिखे हुए हैं।
सबसे अहम बात यह है कि बुक्स में एस्सार का मार्क भी लगा हुआ है जिसे इसके असली होने का प्रमाण माना जा सकता है।