पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से पूरे देश में गुस्सा है। आरोपी को सीबीआई ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इस पूरे मामले की जांच में शामिल एक डॉक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर खुलासा किया है कि यह एक रेप नहीं बल्कि गैंगरेप हो सकता है। यानी इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी के अलावा भी कई लोग शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह दावा अखिल भारतीय सरकारी डॉक्टर संघ के अतिरिक्त महासचिव डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने किया है।

सीबीआई अब इस मामले की हर तरह से जांच करने वाली है। देशभर में इस घटना के बाद विरोध प्रदर्शन हुए हैं और डॉक्टर्स ने हड़तालें की हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़ने के बाद दावा

आजतक की एक खबर के मुताबिक अखिल भारतीय सरकारी डॉक्टर संघ के अतिरिक्त महासचिव डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़ने के बाद यह दावा किया है। उनका मानना है कि रिपोर्ट में कई ऐसा खुलासे हैं जिससे यह साफतौर पर नजर आता है कि इस मामले में सिर्फ एक शख्स नहीं रहा होगा। जितनी ताकत और दरिंदगी के साथ महिला पर हमला किया गया है, यह किसी एक इंसान का काम नहीं हो सकता है।

CBI कर रही है जांच

पश्चिम बंगाल पुलिस से इस मामले की जांच अब सीबीआई ने अपने हाथ में ली है। CBIने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के कुछ ही घंटों के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी कर लीं। हाईकोर्ट ने राज्य पुलिस को मामले के दस्तावेज केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को सौंपने का निर्देश दिया गया था।

अब सीबीआई हर एंगल से इस मामले की जांच करने वाली है। जानकारी सामने आई है कि पूरे मामले को लेकर लड़की के परिवार को काफी गुमराह किया गया। अब परिवार समेत पूरे देश से आरोपी को कड़ी सजा दिलाए जाने को लेकर आवाज़ उठ रही है। फिलहाल आरोपी को सीबीआई के दफ्तर ले जाया गया है।