Gujarat High Court News: गुजरात हाईकोर्ट ने मंगलवार को अपने एक वरिष्ठ वकील के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की है। यह मामला बहुत ही अजीब है। दरअसल, कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान वकील बीयर के मग से ड्रिंक लेते हुए नजर आए थे। इतना ही नहीं वह फोन पर भी बात करते हुए दिखे।

जस्टिस ए एस सुपेहिया और जस्टिस आर टी वच्छानी की बेंच ने रजिस्ट्री को सीनियर एडवोकेट के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही दर्ज करने का निर्देश देते हुए कहा कि वरिष्ठ वकील का आचरण अपमानजनक और भयावह था। कथित घटना जस्टिस संदीप भट्ट की कोर्ट में हुई। इसमें सीनियर एडवोकेट वर्चुअल तरीके से पेश हो रहे थे।

कोर्ट की गरिमा को पहुंची ठेस

कोर्ट ने कहा कि कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी और कहा कि इस अभद्र कृत्य के बहुत ही गंभीर नतीजे हैं। इतना ही नहीं यह वीडियो संस्थान के दायरे से बाहर चला गया है और संस्था की गरिमा को ठेस पहुंचाता है। कोर्ट ने कहा कि घटना की अनदेखी करना कानून के शासन के लिए विनाशकारी होगा और इससे संस्थान का पतन होगा। सीनियर एडवोकेट को युवा वकीलों के रोल मॉडल के तौर पर देखा जाता है।

कुछ पल देर से आए तो वर्चुअल सुनवाई में जज को नहीं मिली एंट्री

वकीलों को शिष्टाचार बनाए रखना होगा

कोर्ट ने यह भी कहा कि वरिष्ठ वकील ने कथित तौर पर नियम 5(J) गुजरात हाईकोर्ट नियम, 2021 का उल्लंघन किया है। इसमें कहा गया है कि कार्यवाही में भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह व्यक्तिगत रूप से हो या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से, अदालत की गरिमा और महिमा को बनाए रखने के लिए अनुशासन और शिष्टाचार बनाए रखना होगा।

कोर्ट ने रजिस्ट्री को दिया ये निर्देश

कोर्ट ने कहा, ‘रजिस्ट्री को निर्देश दिया जाता है कि वह रिपोर्ट तैयार करे और अगली सुनवाई तक उसे कोर्ट के समक्ष पेश करे। रजिस्ट्री को वीडियो सुरक्षित रखने का निर्देश दिया जाता है। कार्यवाही के रजिस्ट्रेशन के बाद, रजिस्ट्री को वरिष्ठ वकील को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया जाता है। मामले को दो हफ्ते बाद आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।’ टॉयलेट से सुनवाई में शामिल हुआ व्यक्ति तो भड़का हाई कोर्ट