सीमा हैदर को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। उसका नेपाल से होते हुए भारत आना अभी भी सुरक्षा एजेंसियों के लिए किसी पहेली से कम है। कई ऐसे जवाब हैं जिनका अभी तक पता नहीं मिला है। सचिन और सीमा की लव स्टोरी पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। सीमा के पास से जो पासपोर्ट मिला है इस पर उसकी जन्मतिथि एक जनवरी 2002 दर्ज है। ऐसे में उसकी उम्र 21 साल है। जब उम्र को लेकर सवाल उठे तो सीमा ने कहा कहा कि वह 27 साल की है। उसके पिता ने उसकी उम्र 6 साल कम लिखाई थी। बता दें कि सीमा के चार बच्चे भी हैं। सीमा ने बताया कि उसके एक बच्चे की उम्र भी एक साल कम लिखाई गई है।

क्यों छोड़ा पाकिस्तान?

सीमा का कहना है कि वह पाकिस्तान के सिंध इलाके की रहने वाली है। वह अपना घर बेचकर भारत आई है। उसका पति गुलाम हैदर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। सीमा ने कहा कि उसकी पबजी खेलने के दौरान सचिन से दोस्ती हुई थी। दोनों ने नेपाल में शादी भी की। सीमा ने कहा कि वह पाकिस्तान में रहने के दौरान ही सचिन को अपना पति मान चुकी थी। इतना ही नहीं उसने हिंदू धर्म भी स्वीकार कर लिया था। सीमा ने कहा कि उसके पुराने वीडियो में वह सिंदूर लगाती हुई दिखाई देती है। हालांकि सीमा के दावों पर कई सवाल उठ रहे हैं। सीमा ने पहले कहा था कि उसने नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में शादी की तो कभी कहा कि होटल में शादी की। हालांकि अभी तक की जांच में उसकी नेपाल के किसी मंदिर में शादी होने के बात सामने नहीं आई है।

सेना से जुड़े लोहों को क्यों भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट?

सीमा का कहना है कि सचिन से अलावा उसके कुछ दोस्त उसके सोशल मीडिया पर दोस्त थे। सीमा का कहना है कि उसके नाम से कई और लोगों ने आईडी बना रखी हैं। सीमा ने कहा कि उसकी आईडी किसी और के फोन में लॉगइन है। इससे ही इन रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया होगा। सीमा ने कहा कि उसने सिर्फ फेसबुक चलाया था। सेना से जुड़े लोगों के बारे में उसके ऊपर आरोप गलत लगाए जा रहे हैं। उसने पाकिस्तान के सेना में उसके भाई के सवाल पर कहा कि उसका भाई सेना में सिर्फ एक सिपाही है। वह भी पिछले साल ही नौकरी पर लगा है।

नेपाल से कैसे पहुंची भारत?

यूपी एटीएस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर सीमा नेपाल से भारत कैसे पहुंची। एटीएस को शक है कि किसी तीसरे व्यक्ति ने इस काम में उसका मदद की थी। नेपाली बस सर्विस के अधिकारी ने दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर बेहद चालाक है। उसे पता था कि वो पाकिस्तानी है और आसानी से भारत में दाखिल नही हो सकती है। इसलिए इसने एक बड़ा प्लान बनाया। उसे पता था कि किस बॉर्डर पर कितनी सघन चेकिंग होती है और कहां से निकलना मुश्किल होता है। भारत नेपाल सीमा से जुड़े कई बॉर्डर हैं जिनमें जोगमढ़ी, रक्सौल, एमजी रोड, सिद्धार्थ नगर, बनबसा, सुनौली जैसे कई बॉर्डर हैं जहां पर सख्त चैकिंग और इमिग्रेशन टीम है।