दिल्ली में होने वाली जी-20 बैठक में सुरक्षा व्यवस्था हर तरह से मुस्तैद रहेगी। इसलिए कमांडो को पैराशूट से उतारने की भी तैयारी की गई है। दिल्ली पुलिस के कमांडो ने हेलीकाप्टर से रस्सी के सहारे पैराशूट से आपातस्थिति में नीचे उतरने का अभ्यास किया, जो खुद में अजूबा है।

दिल्ली पुलिस के कमांडो का ऐसा अभ्यास पहली बार हुआ। 25 महिला, 55 पुरूष व 15 स्वात कमांडो एम-17 हेलीकाप्टर के साथ यह अभ्यास कर चुके हैं। इस कवायद को दिल्ली पुलिस एनएसजी, आइबी, रा, सेना, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, आपदा प्रबंधन, दिल्ली अग्निशमन आदि सुरक्षा एजंसियों के साथ मिल कर पूरा कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में ताज होटल में जब आंतकवादी वारदात हुई थी तब सुरक्षा दस्तों ने पैराशूट से जवानों और कमांडो को उतार कर इस वारदात को विफल किया था। तभी से दिल्ली पुलिस भी अपने कमांडो को इसी तरह से सुसज्जित करने की तैयारी में थी। अब जब जी-20 की बैठक सितंबर पहले हफ्ते में प्रगति मैदान में होनी तय है तब दिल्ली पुलिस ने अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित होकर अपनी काबिलियत दिखाने की तैयारी की है।

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र झरौंदा कलां में बीते दिन पैराशूट अभ्यास हुआ। इसमें नए भर्ती कमांडो को सीमा सुरक्षा बल की मदद से एम-17 हेलीकाप्टर से रस्सी के सहारे नीचे उतारने का अभ्यास कराया गया। पुलिस आयुक्त, विशेष आयुक्त, निदेशक, उपनिदेशक प्रशिक्षण सहित अन्य सभी आला अधिकारी की देखरेख में हुए इस प्रशिक्षण में काफी जोखिम भरे चुनौती से कमांडो को गुजरना पड़ा।

इस दौरान कमांडो को आंतकवादी वारदातों, आपात स्थितियों, उंची इमारत में आग लगने वाली घटनाओं आदि से भवन के ऊपर से नीचे उतर कर इन हालातों से निपटने की तरकीब बताई गई। कमांडो के साथ उपनिदेशक प्रशिक्षण ने भी रस्सी के सहारे हेलीकाप्टर से नीचे उतरने का अभ्यास किया ताकि कमांडों को उनसे प्रेरणा मिल सके और वे इसे पूरी तरह पूरा कर सकें।