झारखंड की राजधानी पहुंचे पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुधवार को जब पीएम झारखंड के एकदिवसीय दौरे पर थे उनके काफिले के आगे एक महिला आ गई। यह देख वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए और महिला को तेजी से काफिले के सामने से हटा दिया गया। इस दौरान पीएम का काफिला कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। जानकारी के मुताबिक महिला का नाम संगीता झा था और वह अपने घरेलू विवाद की शिकायत पीएम के सामने रखना चाहती थी। पीएम की सुरक्षा में चूक होना गंभीर मामला होता है ऐसे में इसकी जांच की जा रही है और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हो सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह राजभवन से रांची के बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क जा रहे थे, तभी रेडियम रोड पर यह घटना घटी। महिला के अचानक काफिले में घुसने से ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर मजबूर होना पड़ा। सुरक्षा गार्डों ने तुरंत प्रधानमंत्री को कवर कर लिया. कुछ ही सेकंड में मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने महिला को वहां से दूर कर दिया।
पहले भी हो चुकी है पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक
ऐसा पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। पंजाब की घटना का जिक्र काफी बार किया जाता रहा है जब आंदोलन कर रहे किसानों ने पीएम के काफिले को आगे नहीं जाने दिया गया था। इसके बाद पंजाब के तत्कालीन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और उनके प्रशासन की काफी आलोचना हुई थी। एक ताजा घटना में वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगी थी। वाराणसी में एक शख्स नौकरी मांगते हुए पीएम मोदी के काफिले के आगे कूद गया था। यह घटना वाराणसी के रुद्राक्ष केंद्र के बाहर हुई थी जब पीएम मोदी का काफिला लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। ऐसे और भी कई मामले सामने आते रहे हैं।
