Shatabadi Express News: महाराष्ट्र के पुणे में सिकंदराबाद – पुणे शताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट की सतर्कता की वजह से एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुणे में सिकंदराबाद – पुणे शताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर देख ट्रेन रोक दी और ट्रैक क्लीयर करने के बाद आगे बढ़ा।
इस मामले में रेलवे पुलिस फोर्स के एक जवान ने सोमवार को लोनीकंद पुलिस स्टेशन में मामले की FIR दर्ज कराई। पुलिस ने मीडिया को बताया कि रविवार को सिकंदराबाद – पुणे शताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट RT वानी पुणे की तरफ बढ़ रहे थे, तभी उन्होंने उरुली रेलवे स्टेशन के पास रात करीब 10.41 बजे रेल लाइन पर एक छोटा LPG सिलेंडर रखा देगा।
पूरी तरह से भरा हुआ था गैस सिलेंडर – रेलवे अधिकारी ने बताया कि लोको पायलट ने किलोमीटर संख्या 219/7 और 219/5 के बीच ट्रैक पर एक गैस सिलेंडर रखा देखा और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जांच करने पर ट्रेन क्रू ने पुष्टि की कि सिलेंडर सीधे पावर कार के नीचे था और पूरी तरह से भरा था।
ट्रेन चालक दल ने ट्रैक से हटाया सिलेंडर
रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन चालक दल ने ट्रैक से सिलेंडर हटाया और मामले को रेलवे स्टेशन मास्टर और संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट किया। ट्रेन के पुणे पहुंचने पर RPF को भी मामले की जानकारी दी गई ताकि वो मामले की जांच कर सकें। उन्होंने बताया कि इससे पहले उसी जगह से पास होने वाली एक अन्य ट्रेन के स्टाफ ने भी ट्रैक पर सिलेंडर रखा देखा।
पुलिस ने शुरू की जांच
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रैक पर सिलेंडर किसने रखा, यह पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ BNS के सेक्शन 125 व सेक्शन 327 और रेलवे एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: भारत में आप बुक कर सकते हैं पूरी एक ट्रेन, बस इतने पैसे करने होंगे खर्च