RG Kar Case Verdict: कोलकाता की सियालदह कोर्ट ने सरकारी आर.जी. कर अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में संजय रॉय को दोषी पाया है। सियालदह कोर्ट ने कहा कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस धारा 64,66, 103/1 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ शिकायत है कि वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल गया और सेमिनार रूम में जाकर वहां आराम कर रही महिला डॉक्टर पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी। कोर्ट ने कहा कि सोमवार को सजा सुनाई जाएगी। आरोपी संजय ने जज से कहा, “मुझे झूठा फंसाया गया है। मैंने ऐसा नहीं किया है। जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें छोड़ दिया जा रहा है। इसमें एक आईपीएस शामिल है।”

फैसले के बारे में विस्तार से बताते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा, ‘और जिस तरह से आपने पीड़िता का गला घोंटा, आपको मौत या कारावास की सजा दी जा सकती है।’ उन्होंने साफ किया कि बीएनएस धारा 64 के तहत कम से कम 10 साल की सजा है और धारा 66 के तहत 25 साल या आजीवन कारावास की सजा है। जज ने कहा, ‘सीबीआई द्वारा दिए गए सबूतों से मेरा यह निष्कर्ष निकलता है कि आपको आज जेल भेजा जाता है।’

सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में क्या कहा था?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर में दाखिल 45 पन्नों की चार्जशीट में सीबीआई ने कहा था कि आरोपी संजय रॉय की जींस और जूतों पर पीड़िता का खून पाया गया था। आरोपपत्र में कहा गया है कि घटनास्थल से उसके बाल और उसके सेलफोन से सिंक होने वाला ब्लूटूथ इयरपीस भी मिला था।

आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर CBI ने कसा शिकंजा

केंद्रीय मंत्री ने दी प्रतिक्रिया

संजय रॉय को कोर्ट के द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद में केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि कोर्ट ने उन्हें (संजय रॉय) दोषी ठहराया है, लेकिन पश्चिम बंगाल के लोगों का मानना ​​है कि इस घटना में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। जब कोलकाता पुलिस द्वारा पांच दिनों तक मामले की जांच की जा रही थी, तो उन पांच दिनों में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई। हम चाहते हैं कि कड़ी सजा दी जाए। आरजी कर घटना ने उजागर कर दिया है कि पश्चिम बंगाल राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

अब पूरे मामले की बात करें तो यह रेजिडेंट डॉक्टर के रेप और मर्डर केस से संबंधित है। वह 9 अगस्त 2024 को कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मृत पाई गई थी। पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई थी कि उनके साथ रेप किया गया था और उनकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना से देश भर में आक्रोश फैल गया और देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी। पुलिस ने मामले में संजय रॉय को अरेस्ट कर लिया। कोलकाता हाई कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर कर दी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर कोर्ट के बाहर हुआ हमला पढ़ें पूरी खबर…