सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुरुवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नति के लिए तीन जजों के नामों की सिफारिश केंद्र सरकार से की है। सीजेआई बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत तथा जस्टिस विक्रम नाथ के तीन सदस्यीय कॉलेजियम ने एक बैठक में यह फैसला लिया।
कॉलेजियम ने कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस पवनकुमार बी. बजंथरी को पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस (वर्तमान में पटना हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस), कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस सौमेन सेन को मेघालय का चीफ जस्टिस और मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस एम. सुंदर को मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है।
सुप्रीम कोर्ट ने भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ याचिका की तत्काल सुनवाई पर क्या कहा
मणिपुर हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस कृष्णकुमार के रिटायर होने के बाद यह पद रिक्त हो जाएगा। वह 14 सितंबर, 2025 को रिटायर हो जाएंगे। न्यायमूर्ति सुंदर को जून 2016 में मद्रास हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। इसके अलावा पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस का पद लंबे समय से खाली है जिसके चलते जस्टिस बजंथरी को कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया गया था।
कॉलेजियम किसी भी नियुक्ति से पहले न्यायाधीशों की योग्यता, ईमानदारी और वरिष्ठता का मूल्यांकन करता है। इसके बाद ये सिफारिशें आगे की कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार के विधि और न्याय मंत्रालय को भेजी जाती हैं।