भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने FASTag के लिए एक नया डिजाइन लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य यात्रियों के लिए यात्रा के समय को कम करना है। 30 अगस्त 2024 को SBI ने एक प्रेस रिलीज़ में बताया कि बैंक ने वाहन श्रेणी (VC-04) सीरीज में SBI FASTag के लिए एक नया डिजाइन पेश किया है। एडवांस्ड FASTag डिजाइन वाहन की पहचान और टोल कलेक्शन क्षमता को बढ़ाता है, जिसका उद्देश्य यात्रा के समय को कम करना है।
SBI का नया FASTag: इसका उपयोग कौन कर सकता है?
एसबीआई ने स्पष्ट किया है कि यह नया FASTag डिजाइन वाहन क्लास-4 यानी कार, जीप, वैन आदि के लिए लॉन्च किया जा रहा है। SBI ने कहा, “नया FASTag डिजाइन वाहन क्लास -4 (कार, जीप) के लिए लॉन्च किया गया है। ये टोल प्लाजा ऑपरेटरों को गलत जारी करने में आसानी से पहचानने में मदद करेगा। वर्तमान में वीसी 4 टैग के वाहनों (ट्रक, आदि) पर लगाए जा रहे हैं, जिससे टोल प्लाजा मालिकों को आय का नुकसान होता है।” एसबीआई ने कहा कि यह फास्टैग 30 अगस्त 2024 से उपलब्ध है।
SBI FASTag का यह नया डिज़ाइन कैसे मदद कर सकता है?
एसबीआई फास्टैग के इस नए डिजाइन से वाहनों की कैटेगरी की आसानी से पहचान हो सकेगी और टोल कर्मचारियों को गलत श्रेणी के वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। एसबीआई ने कहा, “इसके अतिरिक्त यह इकोसिस्टम को गलत चार्जबैक मामलों को कम करने और सही टोल शुल्क की वसूली करके सरकार के लिए आय बढ़ाने में मदद करेगा। इस नए डिजाइन से टोल कर्मचारी गलत कैटेगरी के वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेंगे। यह परेशानी से बचने के लिए ग्राहकों के बीच सही कैटेगरी का फास्टैग खरीदने की आदत भी बनेगी।”
एसबीआई ने अन्य चीजें भी की लॉन्च
एसबीआई ने भारत का पहला एमटीएस कार्ड – एमटीएस रुपे एनसीएमसी प्रीपेड कार्ड लॉन्च किया है। एसबीआई ने कहा, “एमटीएस रुपे एनसीएमसी प्रीपेड कार्ड को मेट्रो रेल, बसों, फेरी, टोल और पार्किंग सहित सभी NCMC-Enabled Transit Projects के लिए एक निर्बाध, ऑफ़लाइन भुगतान समाधान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।”
पिछले महीने फास्टैग से जुड़े नए नियम हुए लागू
बता दें कि अभी पिछले महीने ही 1 अगस्त से फास्टैग से जुड़े नए नियम भी लागू हुए हैं। अब कार लेने के 90 दिन के अंदर फास्टैग नंबर पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर अपलोड करना होगा। अगर आप ऐसा करने में विफल रहते हैं तो उसे हॉटलिस्ट में डाल दिया जाएगा। इसके बाद भी 30 दिन का अतिरिक्त वक्त भी मिलेगा। वहीं अगर तब भी गाड़ी का नंबर अपडेट नहीं हुआ तो फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।