Savarkar: एमपी कांग्रेस द्वारा विनायक दामोदर सावरकर को लेकर जारी किए गए विवादित बुकलेट के बाद इसपर सियासी घमासान शुरू हो गया है। अब इस मुद्दे पर खुद सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवा दल और राहुल गांधी समेत कई लोगों के खिलाफ वीर सावरकर का अपमान करने के लिए मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को भी आड़े हाथ लिया। रंजीत सावरकर ने कहा कि इस मुद्दे पर कई बार वक्त मांगने के बाद भी उद्धव ने उनसे मुलाक़ात नहीं की।

उद्धव पर निशाना: रंजीत सावरकर ने महाराष्ट्र के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं सीएम से मिलने आया था, मैंने मीटिंग के लिए कई अनुरोध भेजे थे लेकिन मैं आज भी उनसे नहीं मिल सका। उनके पास सावरकर जी के सम्मान के बारे में बात करने के लिए एक मिनट भी नहीं था। मैं बेहद निराश हूं। यह सावरकर जी का अपमान है।”

कांग्रेस पर भड़के: वीर सावरकर के पोते रंजीत ने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस सेवादल सहित कई लोगों के खिलाफ सावरकर जी पर आरोप लगाने के लिए मुकदमा दायर किया जाना चाहिए।” बता दें कि एमपी कांग्रेस सेवादल ने सावरकर और गोडसे को समलैंगिक बताते हुए उनपर बुकलेट जारी कर कई आरोप लगाए हैं।

संजय राउत का बयान: हालांकि इन सबके के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जो लोग सावरकर जी के बारे में गलत बोल रहे हैं उनके दिमाग की जांच की होनी चाहिए। महाराष्ट्र हो या देश का कोई और हिस्सा सभी सावरकर पर गर्व करते हैं। कुछ लोगों के दिमाग में दिमाग में गंदगी भरी है।