गूगल के कार्यकारी अध्यक्ष एरिक श्मित ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ सुंदर की सोच और उनकी प्रतिभा को लेकर सचमुच उत्साहित हूं.. वह एक महान सीईओ बनने जा रहे हैं।’ पिचई श्मित और सह संस्थापक लैरी पेज के बाद कंपनी के तीसरे मुख्य कार्यकारी बनेंगे।
गूगल मैप्स के सह संस्थापक, फेसबुक के पूर्व सीटीओ और क्विप के सह संस्थापक ब्रेट टेलर ने भी पिचई को ट्विटर पर बधाई दी। पिचई गूगल के पहले ऐसे सीईओ होंगे जो अश्वेत हैं। एक चौंकाने वाली पुनर्गठन कवायद में पेज ने नयी मूल कंपनी अल्फाबेट इंक के गठन की घोषणा की जो शेयर बाजार में गूगल का स्थान लेगी और गूगल के सभी शेयर स्वत: ही अल्फाबेट के शेयरों में परिवर्तित हो जाएंगे और इन शेयरों के अधिकार भी जस के तस रहेंगे।
गूगल, अल्फाबेट की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बन जाएगी और अल्फाबेट के सीईओ पेज एवं अध्यक्ष सर्गे ब्रिन होंगे। पिचई इससे पहले गूगल के इंटरनेट कारोबार के उत्पाद एवं अभियांत्रिकी के प्रभारी थे। वह अब गूगल के सीईओ होंगे।