डीएमके सांसद त्रिचि शिवा को थप्‍पड़ मारने के मामले में एआईएडीएमके ने राज्‍य सभा सांसद शशिकला पुष्‍पा को पार्टी से निष्‍कासित कर दिया। इसके बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने पुष्‍पा से संसद के सेंट्रल हॉल में मुलाकात की। दोनों के बीच लगभग 15 मिनट तक बातचीत हुई। पुष्‍पा ने पटेल को बताया कि वह चाहती हैं कि तमिलनाडु कांग्रेस उनके बारे में बयान जारी करे और उन्‍हें राजनीतिक सुरक्षा देने की मांग करे। राज्य सभा में मदद करने के लिए उन्‍होंने गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की।

पुष्‍पा ने सोनिया गांधी से मिलने की इच्‍छा भी जताई और पटेल से जल्द से मीटिंग बुलाने को कहा। उन्‍होंने अहमद पटेल को कहा कि वह उनके निष्‍कासन के बारे में कई अंदर की बातों का खुलासा करेंगी। पुष्‍पा ने राज्‍य सभा सभापति हामिद अंसारी से भी मुलाकात की और बताया कि उन्‍हें तमिलनाडु सरकार व एआईएडीएमके सांसदों से धमकी मिल रही है। अंसारी ने पुष्‍पा को सुरक्षा देने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि पिछले सप्‍ताह दिल्‍ली एयरपोर्ट पर पुष्‍पा का डीएमके सांसद त्रिचि शिवा से झगड़ा हो गया था। इसके बाद सोमवार को पुष्‍पा को निष्‍कासित कर दिया गया था।

DMK MP को थप्‍पड़ मारने वाली सांसद शशिकला ने कहा- जयललिता ने उन्‍हें मारा, प्रताडि़त कर रही हैं

जयललिता की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पुष्‍पा को पार्टी के सभी पदों से निकाला जाता है। उनके व्‍यवहार से पार्टी के सिद्धांतों और उसूलों का उल्‍लंघन हुआ है। जयललिता की ओर से कहा गया कि पुष्‍पा के व्‍यवहार से पार्टी की बदनामी हुई है। जयललिता ने पार्टी समर्थकों से कहा कि वे इस घटना के बाद से उनसे कोई संपर्क ना रखें।