जम्मू के एक स्कूल में अंग्रेजी साहित्य की शिक्षिका के तौर पर काम करते हुए ‘मिसेज वर्ल्ड’ का खिताब अपने नाम कर लिया। 21 साल पहले यह खिताब माडल-अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर के सिर पर सजकर भारत आया था। तब सरगम 11 की थीं।

देश लौटने के बाद सरगम ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि वह जब बहुत छोटी थीं, तब उनके पिता उनसे सुष्मिता सेन जैसा बनने के लिए कहते थे। सरगम के पिता ने उन्हें सुष्मिता सेन का एक चित्र लाकर भी दिया था, जिसमें वह ब्रह्मांड सुंदरी का ताज पहने नजर आ रही थीं।सरगम ने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि एक दिन वह भी इसी तरह का ताज पहनें। भारतीय नौसेना में अधिकारी आदित्य मनोहर शर्मा की पत्नी सरगम का कहना है कि एक नौसैनिक की पत्नी होने के नाते इस बार देश का गौरव बढ़ाने की अपने हिस्से की जिम्मेदारी उन्होंने खुद निभाई। इस पूरे सफर में मेरे पति पूरी मजबूती से मेरे साथ खड़े रहे।

इस प्रतियोगिता से पहले सरगम इससे पहले कभी देश से बाहर नहीं गई थीं। ‘मिसेज इंडिया’ का खिताब जीतने के बाद जब वह ‘मिसेज वर्ल्ड’ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका रवाना हुर्इं तो उन्होंने पहली बार देश से बाहर कदम रखा।सरगम ने बताया, प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए जाना मेरी पहली विदेश यात्रा थी और वह भी अकेले, लेकिन मैं पूरे भारत की महिलाओं को अपने दिल में अपने साथ ले गई थी।

सरगम कहती हैं कि उनकी यह यात्रा भारतीय महिलाओं के सशक्तीकरण, ताकत और निश्चय की कहानी सुनाती है। उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान जो परंपरागत पोशाकें पहनीं, वे कश्मीर की उन ग्रामीण महिलाओं ने बुनी थीं, जिनके पति हिंसा की भेंट चढ़ गए थे। 17 सितंबर 1990 को जम्मू में जन्मी सरगम कौशल के पिता जीएस कौशल बैंक आफ इंडिया में मुख्य प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए। सरगम की मां का नाम मीना कौशल है और उनका भाई मंथन कौशल उनसे सात बरस छोटा है। आदित्य मनोहर शर्मा से उनकी मुलाकात 2015 में हुई और 2018 में इन दोनों ने शादी कर ली।

सरगम ने जम्मू के प्रजेंटेशन कांवेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद वुमेंस कालेज से स्रातक स्तर की पढ़ाई की और फिर जम्मू विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्रातकोत्तर की उपाधि ग्रहण की। उन्होंने जम्मू के सरकारी बीएड कालेज से बीएड किया और केसी इंटरनेशनल स्कूल में अंग्रेजी साहित्य की शिक्षिका के तौर पर अपना करियर शुरू किया।

जल्द ही उन्होंने एक माडल के तौर पर ग्लैमर जगत में कदम रखा। पांच फीट आठ इंच लंबी सरगम ने इस वर्ष जून में ‘मिसेज इंडिया वर्ल्ड’ का खिताब जीता और उसी के आधार पर उन्होंने अमेरिका में ‘मिसेज वर्ल्ड’ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सरगम का दुनिया की 63 सुंदरियों को हराकर ‘मिसेज वर्ल्ड’ का खिताब जीतना एक बार फिर यह साबित करता है कि इंसान अगर दिल से किसी चीज को पाने की ख्वाहिश करे तो पूरी कायनात उसे वह चीज दिलाने में मदद करती है, जरूरत होती है तो बस मेहनत और जज्बे की।