दिल्ली में हवा की क्वालिटी खराब होती जा रही है। वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली के कई इलाकों में धुंध छाई हुई है। दिल्ली की भाजपा सरकार पर विपक्षी दल हमलावर हैं। विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस मौके का फायदा उठाकर मौजूदा हालात को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। AAP ने एक अजीब और अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया, जिसमें सांता क्लॉज़ के कपड़े पहने हुए लोग शहर की सड़क पर गिरते हुए दिखाए गए हैं। इसकी वजह – दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण बताया गया।

AQI 376 सुनते ही ‘बेहोश’ हो गया सांता क्लॉज

AAP के सीनियर नेता सौरभ भारद्वाज ने X पर एक क्लिप शेयर की, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “कनॉट प्लेस में AQI 376 है।” वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही दिल्ली के पूर्व मंत्री AQI की घोषणा करते हैं, सांता क्लॉज़ के कपड़े पहने हुए लोगों में से एक बेहोश हो जाता है और आस-पास खड़े लोग उसे देखते रहते हैं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हे भगवान, 376 सुनकर सांता बेहोश हो गए, इतना AQI जैसे ही इन्होंने देखा, सांता बेहोश हो गए।” फिर वह दूसरे सांता क्लॉज के पास जाते हैं और वह भी जमीन पर लेटा हुआ था। पार्टी के सीनियर नेता एंटी-पॉल्यूशन मास्क पहनकर सांता की तरफ CPR करने के लिए भागे, जिस पर सौरभ भारद्वाज ने पूछा, “क्या सांता को मारोगे क्या?”

नेहरू ने सावरकर को भारत रत्न दिए जाने का विरोध क्यों किया था? पत्रों से हुआ खुलासा

दिल्ली में AQI बहुत खराब

यह क्लिप दिल्ली प्रदूषण में सांता क्लॉज़ बेहोश हो गएट कैप्शन के साथ शेयर की गई थी और यह ऐसे समय में आई जब सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के अनुसार, दोपहर 1 बजे दिल्ली में AQI 361 रिकॉर्ड किया गया था, जो ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आता है। दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके गंभीर धुंध से जूझ रहे हैं और हवा की क्वालिटी ‘बहुत खराब’ हो गई है। इससे इस क्षेत्र के निवासियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चिंताएं बढ़ गई हैं। बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए अधिकारियों ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत सभी स्टेज-IV उपाय लागू कर दिए हैं।

भले ही बीजेपी और आप खराब होते वायु प्रदूषण को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहे, लेकिन दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को राजधानी की जहरीली हवा के लिए माफी मांगी। मनजिंदर सिरसा ने कहा कि किसी भी चुनी हुई सरकार के लिए सिर्फ 9-10 महीनों में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) कम करना असंभव है।

9-10 महीनों में AQI कम करना नामुमकिन- सिरसा

सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “किसी भी चुनी हुई सरकार के लिए 9-10 महीनों में AQI कम करना नामुमकिन है। मैं दिल्ली में प्रदूषण के लिए माफी मांगता हूं। हम बेईमान AAP सरकार से बेहतर काम कर रहे हैं, और हमने हर दिन AQI कम किया है। प्रदूषण की यह बीमारी हमें आम आदमी पार्टी ने दी है, और हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।”

मनजिंदर सिरसा ने आरोप लगाया कि AAP जानबूझकर दिल्ली में प्रदूषण को और खराब करने के लिए कई जगहों पर कचरा जला रही है और पार्टी पर लोगों की सेहत के प्रति लापरवाह होने का आरोप लगाया। वहीं AAP ने इन आरोपों को खारिज करते हुए सिरसा पर झूठ और धोखाधड़ी करने की आदत होने का आरोप लगाया।