आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी ने संजय सिंह के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले में नोटिस जारी किया है। यह नोटिस संजय सिंह को भेजा गया है। कोर्ट ने संजय सिंह से 10 जनवरी 2025 तक इस नोटिस पर जवाब मांगा है।
जानें क्या हैं आरोप
बता दें कि संजय सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे। यह आरोप कैश फॉर जॉब से जुड़े मामले में थे। संजय सिंह ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और उसमें ये आरोप लगाए थे। इसके बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने उस दौरान ही संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दे दी थी।
CM की पत्नी ने की माफी की मांग
प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत ने नॉर्थ गोवा के बिचोलिम डिवीजन कोर्ट में संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। सुलक्षणा सावंत ने अपनी शिकायत में कहा कि संजय सिंह को एक माफीनामा प्रकाशित करने का निर्देश दिया जाए। ताकि यह स्पष्ट हो कि उनके आरोप झूठे हैं और तथ्यों पर आधारित नहीं है। इसके अलावा संजय सिंह से बिना शर्त माफी की भी मांग की गई है।
जगदीप धनखड़ को क्यों आई महाभारत वाले ‘संजय’ की याद? राज्यसभा में AAP नेता पर ली चुटकी
इसके अलावा प्रमोद सावंत की पत्नी की ओर से यह मांग की गई है कि व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से उन्हें बदनाम करने वाले सभी बयान और पोस्ट हटाए जाए। अब जनवरी में मामले की अगली सुनवाई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
बता दें कि गोवा में कई कैंडिडेट्स ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि लाखों का भुगतान करवाया था। जिन्होंने भुगतान किया था उनके अनुसार उन्हें पैसे के बदले नौकरियां दिलवाने का वादा किया गया था। इस मामले की जांच भी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पुलिस को सौंप दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।