दिल्ली के तिहाड़ जेल में दो समुदायों के बीच में संघर्ष देखने को मिला है, हिंसक झड़प की वजह से जमीन पर तनाव पैदा हो गया है। अब आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इसे एक बड़ा मुद्दा बना दिया है, उनकी नजरों में अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में ही बंद हैं और वहां पर अगर इस तरह की स्थिति रहेगी तो उनकी खुद की जान को भी एक बड़ा खतरा है।

मीडिया से बात करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि तिहाड़ जेल में तो कई हत्याएं हो चुकी हैं, जब मैं कहता हूं कि केजरीवाल की जिंदगी खतरे में है, जब मैं कहता हूं कि केजरीवाल के खिलाफ साजिश जा रही है, जब मैं कहता हूं कि उनकी जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है, कोई मुझ पर विश्वास नहीं करता। लेकिन आप खुद सोचिए अगर अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में कुछ ऐसा हो गया, कौन इसकी जिम्मेदारी लेगा, विपक्ष वाले एक खतरनाक साजिश बना रहे हैं।

अब ये कोई पहली बार नहीं है जब आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बनाया हो, जब से अरविंद केजरीवाल जेल में गए हैं, आप लगातार कह रही है कि उनकी जान को खतरा है, समय रहते उनको दवाइयां उपलब्ध नहीं करवाई जा रहीं, वहां पर दिल्ली सीएम की तबीयत खराब हुई है। लेकिन इस सब पर जेल प्रशासन ने दो टूक कहा है कि सुरक्षा में कोई समझौता नहीं किया गया है। यहां तक बोला गया है कि अरविंद केजरीवाल ने ज्यादा मिठाई और आम खाकर अपनी शुगर बढ़ाने की कोशिश की है, उस आधार पर मेडिकल जमानत लेने का प्रयास दिखा है।

अब एक तरफ आरोप- प्रत्यारोप का दौर चल रहा है तो दूसरी तरफ कोर्ट की तरफ से अरविंद केजरीवाल को कोई राहत नहीं मिली है। 7 मई तक उनकी हिरासत को बढ़ा दिया गया है, यानी कि अभी भी वे चुनावी प्रचार में शामिल नहीं हो पाएंगे। आम आदमी पार्टी तो अभी भी लगातार कह रही है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है और ईडी बीजेपी के इशारों पर तमाम तरह के एक्शन ले रही है।