Sanjay Bhandari News: ब्रिटेन में रह रहे हथियार डीलर और रक्षा सलाहकार संजय भंडारी को बड़ा झटका लगा है। नई दिल्ली की विशेष अदालत ने उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया है। इसका मतलब है कि अब संजय भंडारी की संपत्ति को जब्त किया जा सकता है।

कोर्ट ने संजय भंडारी को लेकर क्या बोला?

जानकारी के लिए बता दें कि संजय भंडारी पर मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशों में अवैध संपत्ति जमा करने के गंभीर आरोप लगा चुके हैं। भंडारी ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में ऐसी दलील जरूर दी थी कि वो लंदन में इस समय कानूनी रूप से रह रहा है और ब्रिटेन की अदालत ने पहले ही भारत के प्रत्यर्पण को खारिज कर दिया था, ऐसे में उसे भारत के कानून के तहत भगोड़ा नहीं कहा जा सकता। लेकिन कोर्ट ने अभी के लिए भंडारी की किसी भी दलील को स्वीकार नहीं किया है।

भंडारी के साथ अब क्या होगा?

कानून के जानकार मानते हैं कि अब संजय भंडारी की भारत और विदेश में जो भी संपत्ति है, उसे जब्त किया जा सकेगा। वैसे संजय भंडारी के खिलाफ जो एक्शन होने वाला है, उससे कुछ हद तक रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। असल में मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है जिसमें वाड्रा का नाम भी सामने आया है। इडी तो कह चुकी है कि भंडारी ने रक्षा सौदों में दलाली कर करोड़ों रुपए की संपत्ति कमाई है और उसे विदेश ट्रांसफर भी किया।

भारत क्यों खुश हो सकता है?

भंडारी की ज्यादा मुश्किल साल 2016 में तब बढ़ गई थी जब आयकर विभाग की रेड में उसके पास कई सीक्रेट दस्तावेज मिल गए थे। भारत के लिए भंडारी का भगोड़ा घोषित होना इसलिए भी फायदेमंद है क्योंकि इस वजह से एक बार फिर ब्रिटेन की कोर्ट में भी प्रत्यर्पण की सिफारिश की जा सकेगी, केस और ज्यादा मजबूत हो जाएगा।