एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बीजेपी को निशाने पर लिया है और आरोप लगाया कि देश में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। उनका यह बयान काफी चर्चाओं में है। इस पर हो रही एक टीवी डिबेट में राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को जिन्ना बनने का शौक लगा है।
उन्होंने कहा कि ओवैसी मुस्लिमों को गुलबंद करना चाहते हैं और नए भारत का जिन्ना बनने का उनको शौक है। जिन्ना आप तभी बन सकते हैं, जब आप ये बताएं कि मुसलमानों पर बहुत जुल्म हो रहा है। रागी ने कहा, “ओवैसी कह रहे थे कि बीजेपी की जहां-जहां सरकार है, वहां ऐसा लगता है जैसे मुसलमान जेल खाने में कैद हैं। तो इस देश की सरकार भी भारतीय जनता पार्टी है, तो क्या पूरे देश में मुसलमान जेलों में हैं घुटन महसूस कर रहे हैं।”
रागी ने कहा कि जून से देखिए सड़कों पर जो तथाकथित माइनोरिटी है, वह सिर तन से जुदा का नारा लगा रहा है, तो क्या वो डरा हुआ समाज है, बिल्कुल नहीं। उन्होंने कहा कि मीडिया के अंदर और देश में एक बौद्धिक वर्ग है, जो हेट हिंदुत्व कैंपेन को 70 साल से चला रहा है। वह लगातार ऐसा माहौल बनाने लगता है, जैसे देश में मुसलमानों पर बहुत जुल्म हो रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि सच्चाई ये है कि हर दिन एकाएक जिले मुस्लिम बहुल हो रहे हैं और सरीयत लागू करने की जिद और जुमे के दिन स्कूलों की छुट्टी की मांग की जा रही है।
बता दें कि मदरसों के सर्वे को लेकर ओवैसी ने सवाल उठाए हैं और कहा कि मुसलमानों को देश में निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने मोहन भागवत के बयान पर भी पलटवार करते कहा कि मुसलमानों की जनसंख्या कम हो रही है। इसके अलावा, 2000 से 2019 के बीच 90 लाख हिंदू बच्चियां कन्या भ्रूण हत्या का शिकार हुई हैं। ओवैसी ने कहा कि मोहन भागवत मुस्लिम आबादी को लेकर तो बोलते हैं, लेकिन कन्या भ्रूण हत्या पर क्यों नहीं बोलते हैं।