सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि द्वारा दिए गए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब केंद्र में मोदी सरकार में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन को उनके विवादित बयान को लेकर सजा मिलनी चाहिए।
प्रहलाद सिंह पटेल ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि शताब्दियों से हमारे सामने यह उदाहरण है कि मुगल आकर चले गए, वो दमन के साथ भी सनातन को नष्ट नहीं कर सके। अंग्रेज मानते थे कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक हमें गुलाम बनाकर नहीं रखा जा सकता।
उन्होंने आगे कहा, “आज जो लोग बोल रहे हैं, उनसे कहता हूं कि इस पर चर्चा करना नहीं चाहता। वो संवैधानिक पदों पर बैठे हुए लोग हैं, वो तमिलनाडु सरकार के मंत्री है। उनके पिता सीएम हैं। क्या भारत के संविधान में किसी भी पूजा पद्धति को नष्ट करने का अधिकार किसी ने दिया है? मुझे लगता है कि वो संविधान को चुनौती देने की गलती कर रहे हैं, अपराध कर रहे हैं, ऐसे लोगों को सजा भी मिलनी चाहिए और सबक भी मिलना चाहिए।”
असफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए ‘सनातन’ का उपयोग कर रही BJP : उदयनिधि
BJP के तीखे हमले के बाद DMK नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमलावर हुए और BJP नेताओं पर उनके बयानों को ‘‘तोड़ मरोड़कर पेश’’ करने का आरोप लगाया। DMK की युवा शाखा के प्रमुख उदयनिधि राज्य के युवा कल्याण एवं खेल विभाग के मंत्री हैं। उन्होंने इस संबंध में हर तरह के मामलों का कानूनी रूप से सामना करने का संकल्प जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि वह मणिपुर हिंसा को लेकर उठते सवालों का सामना करने से डरकर ‘‘दुनिया भर में घूम रहे हैं’’।