Pakistan Drone Attack: पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन भारत पर कायराना हमला किया है। उसकी तरफ से देश के 26 शहरों को निशाने पर लिया गया है, एक बार फिर जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब तक, राजस्थान से लेकर गुजरात तक कई इलाकों में ड्रोन देखे गए हैं। पाकिस्तान ने अपने इन हमलों को अंजाम देना गुरुवार रात से शुरू कर दिया था, अब शुक्रवार रात को फिर उसने जम्मू कश्मीर के बांदीपुर, कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और पुंछ जैसे इलाकों में ड्रोन से हमला किया, इसके ऊपर एलओसी पर भीषण गोलीबारी भी की गई।

टाइमिंग सेम, इलाके भी वही

गुरुवार की तरह पंजाब भी पाकिस्तान के निशाने पर रहा, वहां पर सैन्य ठिकानों से लेकर रिहायशी इलाकों तक में उसके ड्रोन उड़ते देखे गए। बात चाहे गुरदासपुर की हो, पठानकोट की हो या फिर अमृतसर की, हर जगह ब्लैकआउट रहा और लगातार सायरन बजते रहे। राजस्थान के भी जैसलमेर और बाड़मेर जैसे इलाकों में ब्लैकआउट रहा और वहां भी पाकिस्तान ने हमले किए। अब यहां पर समझने वाली बात यह है कि पाकिस्तान एक ही पैटर्न के तहत इन हमलों को अंजाम दे रहा है। गुरुवार को भी रात 8:30 बजे के बाद से उसने ऐसे हमले को अंजाम दिया था, शुक्रवार को फिर इसी सेम टाइम पर उसकी तरफ से ऐसी कायराना हरकत की गई।

आम नागरिकों को ढाल बना रहा पाक

हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, उसने गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी आम नागरिकों को ढाल बनाने की कोशिश की है। जिस समय उसकी तरफ से ड्रोन अटैक किया जा रहा था, उसने अपने खुद के एयर स्पेस को एक बार भी बंद नहीं किया यानी कि कमर्शियल फ्लाइट उड़ती रहीं। भारत के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार शाम हुई एक प्रेस ब्रीफिंग में इसी साजिश से पर्दा उठाया था और बताया था कि गुरुवार को भी जब भारत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा था, पड़ोसी मुल्क ने अपने एयर स्पेस को बंद नहीं किया।

भारत-पाक तनाव की LIVE UPDATES

फिसड्डी ड्रोन दागे जा रहे

कई रिपोर्ट्स में तो यह बात भी सामने आई है कि पाकिस्तान के कई ऐसे भी ड्रोन रहे जो पूरी तरह फिसड्डी साबित हुए, वो फटे ही नहीं और ऐसे ही जमींदोज हो गए। कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जहां पर दिख रहा है कि पाकिस्तान के चीनी और तुर्की वाले ड्रोन जमीन पर ऐसे ही पड़े हुए हैं।

पाकिस्तान की क्या रणनीति?

इसी वजह से सोशल मीडिया पर कई तरह की थ्योरी चल रही है, यह भी कहा जा रहा है कि आखिर पाकिस्तान क्या साबित करना चाहता है? आखिर किस मंसूबे के साथ वो फिसड्डी ड्रोन भारत की तरफ फेंक रहा है? क्या वो सिर्फ भारत की ताकत चेक कर रहा है? क्या वो भारत के सुरक्षा कवच को चुनौती देने का काम कर रहा है? क्या वो भारत को इस गोलीबारी और ड्रोन अटैक में व्यस्त कर कुछ और बड़ा करना चाहता है? 2 दिन के पाकिस्तान के इन हमलों के बाद सवाल तो कई उठ रहे हैं, लेकिन यह भी साफ है कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम इतना सॉलिड है कि उसने ऐसे तमाम ड्रोन अटैक्स को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।

शुक्रवार को हुए ड्रोन अटैक में इतना जरूर रहा कि इस बार पाकिस्तान ने श्रीनगर को भी निशाने पर लिया, श्रीनगर एयरपोर्ट के पास भी एक धमाका हुआ। लेकिन वहां भी उसे मुंह की खानी पड़ी क्योंकि उसके ज्यादातर ड्रोन एक बार फिर भारत के सुदर्शन चक्र यानी कि s-400 डिफेंस सिस्टम ने ध्वस्त कर दिए।

ये भी पढ़ें- अमेरिका का आया बड़ा बयान