अकसर चर्चा में रहने वाले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राजनीति और विकास को लेकर ट्वीट किया तो लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। उन्होंने लिखा, ‘Politics इंतज़ार कर सकता है मगर Development इंतज़ार नहीं कर सकता”!’ इसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने पूछ लिया, ‘सुबह-सुबह झूठ बोलने का कितना लेते हैं?’ कई लोंगो ने उनकी बात पर सहमति भी जताई।

पात्रा के ट्वीट पर शुभम पांडेय नाम के यूजर ने लिखा, ‘देश के सरकारी संस्थानों को बेचने को Devlopment नहीं कहते पात्रा जी, ना ही खुद के लिए 8000 करोड़ का प्लेन खरीदने को।’ आकाश मिश्रा ने लिखा, ‘मोदी जी और अमित शाह जी 3-4 साल और ऐसे ही लगे रहे तो..स्कूलों में “क्लास मोनिटर” भी बीजेपी के ही होंगे..!!’

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘वह शायद दाढ़ी बढ़ाने को ही विकास समझते हैं।’ जसवंत प्रजापति नाम के यूजर ने लिखा, ‘तुम लोग तो सिर्फ मुसलमानों का ही विकास कर रहे हो पत्रा जी हिन्दुओं का तो तुम्हे सिर्फ वोट चाहिए आज तो मोदी जी भी इस्लामिक भाषण दे रहे है,,,केवल हिंदुत्व की बात करते हो वास्तव में बीजेपी मुसलमानों कि पार्टी बन गई है अब,,,’

किसान आंदोलन पर महान शर्मा ने लिखा, ‘सरकार कोशिश तो बहुत कर रही है लेकिन मामला अन्नदाता का है इस लिए बहुत कम लोग ही सरकार का साथ देने आ रहे हैं और जो आ रहे हैं वो कट्टर अंधभक्त है जिनके दिमाग में गोबर भरा है।’ मिस्टर लॉजिसियन ने तंज कसते हुए लिखा, ‘*राज* इंतज़ार कर सकता है मगर *विकास* इंतज़ार नहीं कर सकता!!’

इससे पहले संबित पात्रा ने आज ही पीएम मोदी की कही हुई बात ट्वीट की थी। उन्होंने लिखा था, ‘जो देश का है वो हर देशवासी का है…बिना किसी भेदभाव के।’ इस ट्वीट पर भी लोगों ने खूब टिप्पणियां कीं। इसपर विनय कुमार गुप्तान नाम के यूजर ने रिप्लाइ किया, ‘जी हां…सरकारी से निजीकरण की ओर बढ़ रहा है देश। पहले रेल अपनी संपत्ति होती थी अब अदानी की। पहले देश सरकार चलाती थी अब देश की संपति संस्थाएं बड़े उद्योगपति चला रहे हैं। अब कहीं सरकार भी निजी हाथों में ना चली जाए???’