भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुख्यालय के बाहर दो अपराधियों की तस्वीर लगी है। दोनों अभी बेल पर बाहर हैं। एक ने इनकम टैक्स जमा नहीं किया तो दूसरे ने दलाली के पैसों से संपत्तियां खरीदी है।
पात्रा ने कहा, “भ्रष्टाचार कांग्रेस पार्टी का एजेंडा रहा है। जिस प्रकार की गतिविधियां कांग्रेस की रही है, वैसे में हम यदि सुबह से शाम तक प्रेस कांफ्रेंस करते रहे फिर भी कांग्रेस की गाथाएं समाप्त नहीं होगाी। आज 6 फरवरी है और हम सब जानते हैं कि राहुल गांधी जी के जीजा जी जो बेल पर बाहर हैं, आज वो ईडी के सामने प्रस्तुत होने वाले हैं। वैसे तो राहुल गांधी भी बेल पर बाहर हैं। आज मैं कुछ ऐसा खुलासा करने वाला हूं, जो कांग्रेस पार्टी को दहला के रख देगी।”
संबित पात्रा ने आगे कहा, “आज जब हमने सुबह टीवी ऑन किया तो देखा कि दो अपराधियों के पोस्टर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे हुए थे। दोनों ही अपराधी बेल पर बाहर हैं। 5 हजार करोड़ रुपये गबन कर के नेशनल हेराल्ड केस में और 6 सौ करोड़ रुपये इनकम टैक्स नहीं भर के राहुल गांधी अपराधी नंबर 1 हैं। उसी पोस्टर में अपराधी नंबर 2 जिनकी ईडी के सामने पेशी हो रही है, वो राबर्ट वाड्रा हैं।”
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉड्रिग केस में, काले पैसे के गोरखधंधे में ईडी के सामने आ रहे हैं। किकबैक्स और प्रोसिड्स ऑफ क्राइम यानि की सौदों में दलाली कर के राबर्ट वाड्रा को पैसे मिले और उन्होंने पैसे से कहां-कहां संपत्ति खरीदी, इसकी जांच हो रही है। दो तरह के पैसे, दो तरह के किकबैक्स रॉबर्ट वाड्रा ने लिए। इसमें एक पेट्रोलियम डील है जो 2009 में हुआ था। उस पेट्रोलियम डील से एक बहुत बड़ा रकम रॉबर्ट वाड्रा को मिला था। दूसरा एक डिफेंस डील है, जिसके लिए रॉबर्ट वाड्रा को दलाली का काफी पैसा मिला था। इस पैसे ही उन्होंने अन्य संपत्तियों की खरीद की।”

