Zia ur Rehman Barq Raid: संभल से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लोकसभा सांसद जिया उर रहमान बर्क के निजी आवास पर भारी पुलिस बल के साथ बिजली विभाग की टीम पहुंची। उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग (UP Electricity Department) की टीम ने सांसद बर्क के आवास पर बिजली चोरी के शक में जांच पड़ताल की है। यह चेकिंग नए लगाए गए स्मार्ट मीटर (Smart Electricity Meter) की रीडिंग जांचने को लेकर की गई थी।

समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क को यूपी पुलिस ने संभल मस्जिद विवाद के चलते हुई हिंसा के मामले में आरोपी बनाया गया है। ऐसे में उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। वहीं बिजली विभाग को सांसद के घर में लगे 2 बिजली मीटरों में टेंम्परिंग यानी छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं, जिसके बाद उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।

आज की बड़ी खबरें

पूरे साल की रीडिंग जीरो, मीटर सील

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के निजी आवास से बीते दिन ही बिजली विभाग ने पुराने मीटर हटाकर उन्हें सील करके जांच के लिए भेज दिया था। हैरानी की बात यह है कि सांसद के घर के बिजली बिल का साल का रीडिंग शून्य था। अब तक मिली जानकारी के अनुसार संभल सांसद बर्क के निजि आवास पर पुराने बिजली के मीटर को हटाकर दो नए स्मार्ट मीटर लगाए गए थे।

चेक किया सांसद के घर का इलेक्ट्रिसिटी लोड

बिजली विभाग की टीम आज लगाए गए नए स्मार्ट मीटर्स की जांच करने पहुंची। इसके अलावा सांसद के घर की दूसरी मंजिल पर सीढ़ी के सहारे चढ़कर बिजली का पूरा लोड चेक किया गया। बिजली विभाग यह चेक कर रहा है कि आखिर घर में बिजली कितनी इस्तेमाल हो रही है। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स और पीएमसी के जवान और महिला पुलिस भी तैनात रहे।

संभल मामला लेकर हाई कोर्ट क्यों पहुंच गए जिया उर रहमान बर्क

बिजली विभाग का जारी है सर्च अभियान

बिजली विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद के घर की कार्रवाई जांच का हिस्सा थी। इस जांच के तहत बिजली विभाग बड़ी उपभोक्ता इकाईयों और राजनीतिक लोगों के घरों में भी बिजली कनेक्शन की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि वे ये चेक कर रहे हैं कि जो नया स्मार्ट मीटर लगाया गया है, वह ठीक से जांच कर रहा है या नहीं।

बिजली विभाग ने संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के परिसर में बिजली इस्तेमाल में गड़बड़ी की जानकारी मिली थी। विभाग ने यह भी जानकारी दी थी कि सांसद के आवास परिसर में दो बिजली कनेक्शन हैं। एक कनेक्शन सांसद जिया उर रहमान के नाम पर रजिस्टर्ड दो किलोवाट का है, जो संपत्ति के सामने स्थित है। संभल से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।