Zia Ur Rehman Barq FIR: समाजवादी पार्टी के संभल से लोकसभा सांसद जिया उर रहमान बर्क को बड़ा झटका लगा है। उन्हें यूपी पुलिस ने संभल हिंसा मामले में मुख्य आरोपी बनाया था। वहीं अब उन पर बिजली चोरी के मामले में FIR दर्ज की गई है। सांसद के पिता पर आरोप है कि उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाया है।

संभल के बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि बिजली चोरी के मामले में धारा 135 भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के तहत केस दर्ज किया गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बर्क के पिता के खिलाफ धमकाने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।

आज की बड़ी खबरें

बिजली विभाग के अधिकारियों ने की थी जांच

दरअसल, बिजली विभाग की टीम गुरुवार सुबह भारी सुरक्षा बल के साथ सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के संभल स्थित निजी आवास पर पहुंची थी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली की खपत और लोड की जांच की।

इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि उनके घर पर तीन मीटर लगे थे, इनमें से दो मीटरों के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आई हैं। दोनों मीटर दो-दो किलोवाट के थे जबकि घर में बिजली का लोड 8-9 किलोवाट तक है।

सपा सांसद के घर पहुंची पुलिस

सांसद के पिता पर लगाया आरोप

बिजली विभाग के अधिकारियों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि जब उनकी टीम सांसद के घर जांच के लिए पहुंची तो पहले वो घर का ताला ही नहीं खोल रहे थे। इस दौरान दो जेई और उनके परिवार को देख लेने की धमकी दी गई। उन्हें कहा गया कि जब उनकी (सपा) सरकार आएगी तो वो उन्हें देख लिया जाएगा। इस मामले भी सांसद के पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

मीटर के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप

लोड की जानकारी को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सपा सांसद के घर का बिल जीरो आने की भी जांच होगी कि घर पर एसी, कूलर समेत तमाम बिजली के उपकरण होने के बावजूद उनके मीटर की रीडिंग जीरो कैसे आई,यह जांच विषय है।

अधिकारियों ने बताया कि सपा सांसद के घर में आगे और पीछे की ओर एक-एक मीटर लगा मिला है, ये दोनों मीटर दो-दो किलोवाट के हैं जबकि उनके घर बिजली का लोड 16 किलोवाट का पाया गया है। जांच में दोनों मीटर के साथ छेड़छाड़ होने की बात सामने आई है।